Advertisement

गर्लफ्रेंड दिखे फॉर्मल तो विश्वास न करें वो है नॉर्मल

जहां प्यार है वहीं छोटी-मोटी तकरार होती है. लेकिन कभी ऐसा हुआ है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज है और आपको पता भी न चलें. आपको सब नॉर्मल लगे लेकिन कुछ भी नार्मल न हो. तो चलिए आज हम आपको बताते कि गर्लफ्रेंड गुस्सा है तो कैसे जानें.

Advertisement
  • December 13, 2015 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्‍ली. जहां प्यार है वहीं छोटी-मोटी तकरार होती है. लेकिन कभी ऐसा हुआ है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज है और आपको पता भी न चलें. आपको सब नॉर्मल लगे लेकिन कुछ भी नार्मल न हो. तो चलिए आज हम आपको बताते कि गर्लफ्रेंड गुस्सा है तो कैसे जानें.
 
फोन नहीं करना
आप दोनों के बीच किसी वजह से झगड़ा हो गया है और आपकी गर्लफ्रेंड आपसे बात तो कर रही है लेकिन वैसे बात नहीं कर रही जैसे करती है या खुद से फोन नहीं कर रही. तो समझ जाएं कि कोई न कोई बात तो जरूर है.
 
मिलने का जिक्र नहीं करना
गर्लफ्रेंड मिलने को लेकर काफी एक्साइटेड रहती है लेकिन आजकल अगर वो मिलने का जिक्र नहीं कर रहीं हैं तो समझ जाइए वह आपसे गुस्सा है.
 
वाट्सअप पर स्टेटस चेंज करना
आपकी गर्लफ्रेंड वाट्सअप पर देर रात तक ऑनलाइन होते हुए भी आपसे बात नहीं कर रही है और स्टेटस चेंज करती है तो समझ जाइए वह आपसे पक्का नाराज है. 
 
आपको नाम से पुकारना 
प्यार में लोग एक-दूसरे को अक्सर निक नेम दे देते हैं लेकिन आपकी गर्लफ्रेंड जब आपको इस नाम से नहीं बुला रहीं तो समझ जाइए मामला गड़बड़ है और वह आपसे गुस्सा है.

Tags

Advertisement