नई दिल्ली. किसी भी ज्वेलरी का इस्तेमाल लगातार किया जाए तो वो गंदी हो जाती है और धीरे-धीरे अपनी चमक खो देतीं हैं. ऐसे में नए गहने भी पुराने नज़र आने लगते हैं और धीरे-धीरे ये गहने डैमेज हो जाते हैं.
ज्वेलरी विशेषज्ञ अनुज शर्मा बता रहे हैं कि आप अपनी ज्वेलरी की चमक को सालों बाद भी कैसे चमकदार रख सकते हैं.
साफ पानी से धोएं
ज्वेलरी को सबसे पहले साफ पानी से और माइल्ड शोप से धोए फिर इसे मलमल के कपड़े से अच्छे से साफ करें.
कैमिकल से दूर रखें
ज्वेलरी को कैमिकल, परफ्यूम, अलकॉहल या किसी भी तरह की क्रीम से दूर रखें. ये सब चीजें आपकी ज्वेलरी को डैमेज कर सकती है.
बॉक्स का इस्तेमाल करें
अगर आपके पास गोल्ड, सिलवर और डॉयमंड के अलग-अलग गहने हैं तो आप सबके लिए अलग-अलग ज्वेलरी बॉक्स बनाए, क्यों कि एक साथ रखने से आपके गहने खराब हो सकते हैं.
डॉयमंड को हमेशा वोडका से साफ करें
डॉयमंड ज्वेलरी साफ करने के लिए आप एल्कोहल यानी वोडका का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
चारकोल और वॉशिंग पॉउडर
चांदी के जेवर पुराने होने पर यह काले होने लगते हैं. ऐसे में आप इन्हें वॉशिंग पाउडर से भी साफ कर सकते है.