नई दिल्ली. विज्ञापन में आपको बताया जाता है कि हाथ साधारण साबुन से नहीं बल्कि किसी एंटी बैक्टीरियल साबुन से धोना चाहिए. लेकिन रिसर्च से पता चला है कि हाथ धोने के लिए साधारण साबुन का इस्तेमाल उतना ही कारगर है जितना एंटी बैक्टीरियल साबुन का.
शोधकर्ताओं ने एंटी बैक्टीरियल साबुनों के मुख्य घटक ट्राइक्लोसन के प्रभाव की जांच की. शुरुआती परीक्षण में 20 बैक्टीरियल स्ट्रेन के खिलाफ ट्राइक्लोसन के प्रभाव की जांच की गई.
दूसरे परीक्षण में शोधकर्ताओं ने 16 स्वस्थ व्यस्कों के हाथों से बैक्टीरिया हटाने के लिए एंटी बैक्टीरियल और साधारण साबुन के प्रभाव की तुलना की.
शोध में पता चला कि साधारण साबुन और एंटी बैक्टीरियल साबुन के प्रभाव में कोई ज्यादा अंतर नहीं था. वैज्ञानिकों ने हाथ धोने की स्थितियों को फिर से पैदा करने के लिए बैक्टीरिया को 22 डिग्री सेल्सियस और 40 डिग्री सेल्सियस पर 20 सेकंड के लिए रखा.
9 घंटों के बाद प्रभाव दिखाई दिए लेकिन हाथ धोने में इतना कम समय लगता है कि इस दौरान इसका प्रभाव नहीं दिखा.