सर्दियों में घर में मौजूद सामान से ही स्किन की चमक बनाए रखें

सर्दियों में स्किन को खास देखभाल की जरुरत होती है. इस मौसम में ज्यादातर लोगों की स्किन शुष्क हो जाती है. स्किन ग्लो खो देती है. लेकिन कुछ घरेलू उपायों से आप स्किन की पहले जैसी चमक पा सकते हैं.

Advertisement
सर्दियों में घर में मौजूद सामान से ही स्किन की चमक बनाए रखें

Admin

  • November 27, 2015 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. सर्दियों में स्किन को खास देखभाल की जरुरत होती है. इस मौसम में ज्यादातर लोगों की स्किन शुष्क हो जाती है. स्किन ग्लो खो देती है. लेकिन कुछ घरेलू उपायों से आप स्किन की पहले जैसी चमक पा सकते हैं.
 
सर्दियों में अपनाएं ये घरेलू उपाय
 
* सर्दियों में स्किन को कोमल बनाए रखने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद है. इसे आप रात में लगा कर सो जाएं. सुबह तक आपकी स्किन का मॉइश्चर बरकरार रहेगा. 
 
* साबुन का इस्तेमाल ना करें. शर्दियों में इससे स्किन और शुष्क हो जाती है. हो सके तो सरसों और हल्दी के उबटन का इस्तेमाल करें. ये आपकी स्किन की चमक और कोमलता बनाए रखेगा.
 
* बाजार में मिलने वाले स्क्रब की जगह पर चीनी के स्क्रब का इस्तेमाल करें. इससे डेड स्किन तो साफ हो ही जाएगी, साथ ही चेहरे का मॉइश्चर भी बना रहेगा.
 
* नहाने के बाद हलके हाथों से तौलिए का इस्तेमाल करें. हो सके तो नहाने के तुरंत बाद नारियल के तेल से या किसी बॉडी लोशन का प्रयोग करें.
 
* चेहरा धोने के लिए ना तो बहुत ज्यादा गर्म पानी का इस्सेमाल करें और ना ही बहुत ठंडे पानी का. थोड़ा गुनगुना पानी ही इस्तेमाल करें.

Tags

Advertisement