नई दिल्ली. अपने हनीमून को यादगार बनाना चाहते हैं तो आपको किसी विदेश यात्रा पर जाने की जरूरत नहीं है. इसे आप देश में रहकर ही स्पेशल बना सकते हैं. राजस्थान ऑन व्हील नाम की एक ट्रेन आपको हनीमून के हर स्पेशल अहसास से रु-ब-रु कराएगी.
राजस्थान ऑन व्हील कि खास बातें
ये स्पेशल ट्रेन दिल्ली से राजस्थान जाती है और आपको जैसलमेर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भरतपुर, आगरा और फतेहपुर सीकरी की सैर कराती है. ट्रेन में यात्रियों का स्वागत शहनाई बजाकर और फूल-माला पहना कर किया जाता है.
ट्रेन में मिलती हैं तमाम सुविधाएं
इस ट्रेन में हेल्प अटेंडेंट आपकी हर सुविधा का ख्याल रखते हैं. ट्रेन में बैठते ही आपको किसी राजा-रानी जैसी फीलिंग आएगी.
आलीशान पेंटिंग बनाती है आपके मूड को रोमांटिक
ट्रेन की दीवारों पर ऐतिहासिक इमारतों की पेंटिंग लगी हैं. फर्श पर कालीन, हर तरफ रेशमी चादर, खूबसूरत पर्दे, जगमगाते झूमर, खूबसूरत लैंप, रंगीन पेंटिंग वाली छत, कांच की जड़ाई जैसी चीजें हनीमून पर आपके मूड को रोमांटिक बनाते हैं.