Inkhabar logo
Google News
कल है धनतेरस, झाड़ू खरीदने से पहले रखें कुछ जरूरी बातों का ध्यान

कल है धनतेरस, झाड़ू खरीदने से पहले रखें कुछ जरूरी बातों का ध्यान

नई दिल्ली: कार्तीक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. धनतेरस के दिन भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन लोग कई तरह के आभूषण और चीजें खरीदते है. परंतु इस दिन झाडू खरीदना सबसे शुभ माना जाता है. बता दें कि धनतेरस पर अधिकतर लोग अपने घर के लिए नई झाड़ू खरीदते हैं. हालांकि इस झाड़ू को खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आइए जानते है इससे जुड़ी कुछ अहम बातें

मोटी झाड़ू खरीदें

धनतेरस के दिन जब आप झाडू खरीदने बाजार जाए तो इस बात का ध्यान रखे कि आपको मोटी झाड़ू खरीदनी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि झाड़ू जितनी घनी होगी, उसका प्रभाव उतना सकारात्मक होगा. टूटी हुई झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए. धनतेरस पर झाड़ू खरीदने की अगर आप सोच रहे हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि झाडू टूटी हुई नहीं होनी चाहिए. टूटी हुई झाड़ू अशुभ मानी जाती है और ये गरीबी का कारण बन सकती है.

प्लास्टिक की झाड़ू खरीदने से दूर रहें

धनतेरस के दिन प्लास्टिक की झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिए. प्लास्टिक की झाड़ू धनतेरस जैसे अवसर के लिए शुभ नहीं मानी जाती है. जब आप झाड़ू खरीदकर घर लाएं तो उसे सावधानी से किसी सुरक्षित स्थान पर रखें. गंदे जगह पर झाड़ू रखने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसके अलावा झाड़ू को हमेशा घर में ऐसी जगह पर रखें जहां किसी की नजर उस पर न पड़े. तो ऐसे करने से घर में दरिद्रता प्रवेश नहीं करती है.

ये भी पढ़े: हिजाब पहनो वरना होगा रेप, जामिया में दिव्यांग हिंदू छात्रा पर इस्लाम कबूल करने का डाला दबाव

Tags

BroomDhanterasDiwalidiwali 2024plastic broomthick broom
विज्ञापन