ये आपातकालीन दवा घर में जरूर होनी चाहिए, कभी भी पड़ सकती है इसकी जरूरत…

नई दिल्ली: कौन सी बीमारी कब और कहां आ जाए यह कोई नहीं जानता.अगर बाहर अचानक कुछ हो जाए तो लोग मदद के लिए आ सकते हैं, लेकिन अगर घर पर कोई बड़ी समस्या हो जाए तो घर में कुछ दवाएं होना बहुत जरूरी है. ऐसे में हमें इस अचानक आई आपदा के लिए खुद […]

Advertisement
ये आपातकालीन दवा घर में जरूर होनी चाहिए, कभी भी पड़ सकती है इसकी जरूरत…

Zohaib Naseem

  • September 12, 2024 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: कौन सी बीमारी कब और कहां आ जाए यह कोई नहीं जानता.अगर बाहर अचानक कुछ हो जाए तो लोग मदद के लिए आ सकते हैं, लेकिन अगर घर पर कोई बड़ी समस्या हो जाए तो घर में कुछ दवाएं होना बहुत जरूरी है. ऐसे में हमें इस अचानक आई आपदा के लिए खुद को तैयार करने की जरूरत है.

 

ये दवाइयां होना चाहिए

 

घर में कोई आपात स्थिति होने पर सतर्क रहने की जरूरत है. इसलिए हम आपको उन दवाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं जो घर में जरूर होनी चाहिए, क्योंकि ये इमरजेंसी में बहुत काम आती हैं. गैस, खांसी, सर्दी, दर्द, बुखार, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, थायराइड, गर्भनिरोधक और पीरियड्स जैसी समस्याएं आम हैं। ऐसे में ये कब होगा ये कोई नहीं जानता. इनमें से छोटी-मोटी समस्याओं को हम घर के फर्स्ट एड बॉक्स से ही निपटा सकते हैं.

 

पैरासिटामोल- यह एक बहुत ही सामान्य दवा है, जो हर घर में उपलब्ध होती है. पैरासिटामोल दर्द और बुखार में बहुत राहत देता है.

इबुप्रोफेन- यह दवा तेज दर्द और बुखार होने पर ली जाती है.

एसिटामिनोफेन- अगर घर में बच्चे हैं तो इस दवा को सहायता बॉक्स में जरूर शामिल करें, क्योंकि यह बच्चों को दर्द और बुखार होने पर दी जाती है.

एंटीहिस्टामाइन- नाक बहना, लगातार छींक आना और खुजली जैसी समस्याओं के लिए यह दवा घर में रखें.

आपके प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स में आंख और नाक की एलर्जी की दवा होना भी जरूरी है. इसके अलावा घर में कफ सिरप, एंटीबायोटिक्स, पट्टी, खांसी-जुकाम के लिए एंटीसेप्टिक क्रीम और बुखार मापने के लिए थर्मामीटर भी रखना जरूरी है.

 

पाचन समस्या की दवा

 

एसिडिटी, डायरिया और अपच जैसी समस्याओं के लिए डॉक्टर से सलाह लें और ये दवाएं घर पर रखें.

 

ये भी पढ़ें: सैंडविच रेसिपी सबसे स्वादिष्ट बनाने का तरीका यहां जाने… बच्चों को खूब पसंद आएगी

Advertisement