ज्यादा थकान से अचानक वजन कम होना, हो सकता है कैंसर जानें पांच बड़े लक्षण

नई दिल्ली: कैंसर दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक है. यह धीरे-धीरे मरीज के शरीर को खोखला बनाता जाता है और आखिरी स्टेज पर पहुंचते-पहुंचते घातक हो जाता है कि मौत पक्की मान ली जाती है. बता दें कैंसर कोशिकाओं (Cells) के असामान्य तरीके से बढ़ने के कारण होता है. कैंसर को चार […]

Advertisement
ज्यादा थकान से अचानक वजन कम होना, हो सकता है कैंसर जानें पांच बड़े लक्षण

Shikha Pandey

  • October 10, 2024 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: कैंसर दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक है. यह धीरे-धीरे मरीज के शरीर को खोखला बनाता जाता है और आखिरी स्टेज पर पहुंचते-पहुंचते घातक हो जाता है कि मौत पक्की मान ली जाती है. बता दें कैंसर कोशिकाओं (Cells) के असामान्य तरीके से बढ़ने के कारण होता है. कैंसर को चार स्टेज में बांटा गया है. चारों स्टेज का इलाज भी अलग-अलग तरह से होता है. कैंसर का पता जितनी जल्दी चलता है. ठीक होने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा होती है. तो चलिए आज जानेंगे कैंसर के 5 सबसे बड़े लक्षण

कैंसर के पांच बड़े लक्षण

 

थकान होना

 

काम के वजह से थकान महसूस करना सामान्य होता है. जिसे थोड़ी देर आराम करके दूर किया जा सकता है. मगर जब थकान बेवजह बहुत ज्यादा होने लगती है. सीढ़ी चढ़ने, उठने-बैठने में सांस फूलने लगे तो सावधान हो जाना चाहिए. अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार क्रोनिक फेटीग यानी थकान ल्यूकेमिया कोलन कैंसर और पेट के कैंसर की वजह हो सकता है. सही समय रहते इसे पहचानकर इलाज कराकर बचा जा सकता है.

वजन कम होना

कैंसर के कारण शरीर की कोशिकाएं बहुत तेजी से बढ़ने लगती है. जिससे शरीर को ज्यादा ऊर्जा की आवश्यकता होती है. जिसके वजह से वजन कम होने की समस्या हो सकती है. बिना कारण के अगर वजन कम हो रहा है तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है.

 

खांसी आना या शरीर में दर्द

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक खांसी, यूरिन, मुंह या नाक से बार-बार खून नजर आ रहा है तो सावधान हो जाना चाहिए. यह सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) का लक्ष्ण हो सकता है. अगर बदन दर्द है तो यह हड्डी या पैंक्रियाज (Pancreas) के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.

शरीर पर धब्बे बनना

शरीर पर बड़े और अलग-अलग रंग के धब्बे नजर आए तो फौरन सावधान हो जाना चाहिए. अगर मुंह या प्राइवेट पार्ट्स पर लंबे समय तक घाव बना है तो इसे नजरअंदाज नहीं करें. ये भी कैंसर के संकेत हो सकते हैं.

खाने में परेशानी, उल्टी-दस्त

कैंसर के वजह से खाने में परेशानी हो सकती है. यह परेशानी बहुत ज्यादा होती है. खाना खाने में भी दिक्कत होती है. इसके अलावा कैंसर से उल्टी और दस्त की समस्या भी होती है .

Advertisement