शारीरिक संबंधों से दूर रहने वाले लोगों की जल्दी हो जाती है मौत,रिर्सच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली : हाल ही में एक स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे हुए है.जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल एक स्टडी में सामने आया है कि सेक्स से दूर रहने वाले लोगों की जल्दी मौत हो सकती है. साफ शब्दों में कहे तो सेक्स नहीं करते है तो उनकी मौत हो सकती है. ये खुलासा ब्रिटिश मेडिकल जर्नल ने किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि जो मर्द महिने में एक बार भी सेक्स नहीं करते है .उन्हें मरने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है.वहीं जो मर्द हफ्ते में एक बार सेक्स करते है उनमें यह खतरा कम होता है.वहीं इस स्टडी में पता चला है कि महिलाओं में शून्य यौन रुचि रखने वाले अधेड़ और सीनियर सिटिजन के पुरुषों की उम्र कम होने का खतरा होता है. आइए आपको इसके बारे विस्तार से बताते है कि इस स्टडी में क्या कहा गया है क्या नहीं.

पुरुषों में यौन संबंध बनाने से कैंसर का खतरा कम

एक्सपर्ट के मुताबिक महिला और पुरुष यानी दो अपोजिट सेक्स के लोगों के साथ रहने और बातचीत करने से आपको मानसिक रूप से स्वस्थ रहने और जीने के लिए वजह ढूंढने में मदद मिलती है.आप अपने से अपोजिट सेक्स के लोग के साथ रहेगे तो आपकी उम्र कितनी ही क्यों न हो आपको लंबे समय तक जीने में मदद कर सकता है.इसके अलावा बताया गया कि सेक्स से दूर रहने वाले लोगों की मौत जल्दी हो सकती है.वहीं पुरुषों के लिए यौन संबंध बनाना काफी फायदेमंद होता है. जो पुरुष नियमित तौर पर यौन संबंध बनाते हैं, उन्हें कैंसर होने का खतरा कम होता है

सेक्स ना करने से महिलाओं को हो सकती है समस्या

स्टडी में खुलासा हुआ है कि जो महिलाएं बहुत कम सेक्सुअली एक्टिव रहती हैं. उनमें हफ्ते में कम-से-कम एक बार सेक्स करने वाली महिलाओं के मुकाबले मौत का खतरा ज्यादा होता है. साथ ही सेक्स करने से कार्डियोवस्क्युलर हेल्थ ठीक रहता है.सेक्स के दौरान रिलीज होने वाले हार्मोन जैसे प्रोलैक्टिन, इंडोर्फिन और ऑक्सीटोसिन आपके शरीर के लिए फायदेमंद होते है.

Tags

hindi newintimancyMale female intimancy
विज्ञापन