Health News : ओलंपिक खेल का आयोजन इस बार पेरिस में हो रहा है.इसमें पूरी दुनिया से खिलाड़ी भाग लेते है.अब दूसरी तरफ वैझानिक ने चिंता जताते हुए बताया कि इतने सारे लोगों का एक जगह पर होने के वजह से यह डेंगू बुखार के लिए सुपर-स्प्रेडर इवेंट बन सकता है. इसलिए गेम के दौरान […]
Health News : ओलंपिक खेल का आयोजन इस बार पेरिस में हो रहा है.इसमें पूरी दुनिया से खिलाड़ी भाग लेते है.अब दूसरी तरफ वैझानिक ने चिंता जताते हुए बताया कि इतने सारे लोगों का एक जगह पर होने के वजह से यह डेंगू बुखार के लिए सुपर-स्प्रेडर इवेंट बन सकता है. इसलिए गेम के दौरान खास सावधानी बरतने की जरूरत होती है.
फ्रांसीसी अधिकारियों ने बताया कि डेंगू डिटेक्टिव की भर्ती की है.जहां पेरिस में खेल आयोजित होंगे.उसमें एशियाई टाइगर के मच्छर पर नज़र रखा जाएगा.ओलंपिक के कारण पेरिस में काफी अधिक भीड़भाड़ रहेगा. पेरिस के मौसम की बात करें तो वहां पर इस समय गर्मी और बरसात दोनों ही मौसम होते है .जिसके कारण कीड़े और मच्छर पनपने के चांसेस बढ़ जाएंगे. इसी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि डेंगू के मच्छर ज्यादा मच्छर पनप सकते है.जिस तरीके से ग्लोबल वॉर्मिंग इन दिनों बढ़ रहा है. उस हिसाब से देखें तो 13 यूरोपीय देशों में तेजी में डेंगू के मच्छर पनपे हैं.
डेंगू बुखार एक वायरल इंफेक्शन है.जो कि संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है. ब्रेक-बोन बुखार के रूप में डेंगू को जाना जाता है
डेंगू के दौरान लोगों में हल्के लक्षण या फिर कोई लक्षण नहीं होता है. जिन लोगों में लक्षण विकसित होता है.वह आमतौर पर संक्रमित होने के चार से 10 दिन बाद बीमार महसूस करने लगते है
तेज बुखार
आंखों के पीछे दर्द
गंभीर सिरदर्द
मतली
मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
मतली
ये भी पढ़े :Budget 2024: महंगाई पर भड़के अखिलेश, 12 लाख सालाना आय वालों के लिए टैक्स फ्री बजट की मांग