Inkhabar logo
Google News
IIT कानपुर ने महिलाओं के लिए बनाई 'स्मार्ट ब्रा', पहनते ही मिलेगा ब्रेस्ट कैंसर का अलर्ट

IIT कानपुर ने महिलाओं के लिए बनाई 'स्मार्ट ब्रा', पहनते ही मिलेगा ब्रेस्ट कैंसर का अलर्ट

 Up Kanpur News: कैंसर बीमारी के लिए पूरी दुनिया में अलग-अलग शोध किया जा रहा हैं, लेकिन अभी तक इस बीमारी का कोई पुख्ता इलाज सामने नहीं आया है.जिससे इस बीमारी से परेशान लोगों को राहत मिल सके.वहीं महिलाओं में सबसे अधिक ब्रेस्ट कैंसर की समस्या होती है.जिससे उनके ब्रेस्ट को नुकसान पहुंचता है, इसलिए कानपुर आईआईटी के एक रिसर्च फेलो ने आईआईटी के एक प्रोफेसर की सहायता से ऐसे ब्रा बनाकर तैयार की है, जिससे ब्रा को पहनते ही महिला खुद ही कुछ पलों में कैंसर के लक्षण को पता कर सकती हैं. इस ब्रा में खास डिवाइस लगाया गया है.

डिवाइस करेगा अलर्ट

अक्सर कैंसर की बीमारी का पता बहुत समय बाद चलता है. जब बीमारी का इंसान इलाज कराने के लायक नहीं रह जाता है. तब उसके बस में कुछ नहीं होता तो वह अपने दिन गिनने लगता है.अब इस लाइलाज बीमारी के लिए आईआईटी कानपुर के रिसर्च फेलो के द्वारा किया गया रिसर्च इस बीमारी में मील का पत्थर साबित हो सकता है.

बता देगा ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

इस रिसर्च को भले ही इलाज के लिए पुख्ता नहीं माना जा रहा है.लेकिन जिस बीमारी का पता इंसान को अपने अंतिम चरण पर लगता है.उसे अब पहली स्टेज में पता कर कुछ हद तक कवर किया जा सकता है. कानपुर आईआईटी की रिसर्च फेलो श्रेया नायर ने अपनी रिसर्च में ऐसा डिवाइस तैयार किया है और उस डिवाइस को स्पेशल ब्रा में फिट किया है, जो महिलाओं के पहनने के बाद महिलाओं में होने वाले कैंसर के लक्षण को पहचानेगी.जिससे महिलाएं समय रहते ही इलाज शुरू करवा सकेंगी.

 ब्रा की खासियत?

आईआईटी कानपुर के रिसर्च फेलो श्रेया नायर को इस ब्रा को तैयार करने में एक साल का समय लगाया है. इससे पहले अभी तक ऐसे किसी भी डिवाइस का निर्माण नहीं किया गया जिसे पहनकर बीमारी का पता लगाया जा सके. इस ब्रा को बैटरी से चार्ज किया जाता है और एक बार चार्ज होने के बाद ये एक महीने तक चलेगा.

ये भी पढ़े : Viral Video :एलियन प्रजाति का जीव, थूकने पर बनता है ‘जाल’

Tags

cancerIIT KanpurSMART BRA
विज्ञापन