Advertisement
  • होम
  • life style
  • अगर आप अपनी भूख मिटाना चाहते हैं ,तो कम समय में बनाएं ये ब्रेड पिज्जा

अगर आप अपनी भूख मिटाना चाहते हैं ,तो कम समय में बनाएं ये ब्रेड पिज्जा

नई दिल्ली: अगर आपको कभी तेज भूख लगती है और आप परेशान हो जाते हैं कि क्या खाएं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी के बारे में बताएंगे जिसे आप कम समय में तैयार कर सकते हैं और अपनी भूख आसानी से मिटा सकते हैं. ब्रेड पिज्जा […]

Advertisement
bread Pizza
  • November 2, 2024 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: अगर आपको कभी तेज भूख लगती है और आप परेशान हो जाते हैं कि क्या खाएं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी के बारे में बताएंगे जिसे आप कम समय में तैयार कर सकते हैं और अपनी भूख आसानी से मिटा सकते हैं.

ब्रेड पिज्जा

आइए जानते हैं उस डिश के बारे में. हम बात कर रहे हैं ब्रेड पिज्जा की. यह डिश कम समय में जल्दी और आसानी से तैयार की जा सकती है. अगर आप भी अपनी भूख मिटाने के लिए ब्रेड पिज्जा बनाने की सोच रहे हैं तो अपनाएं ये खास रेसिपी.

बनाने के लिए सामग्री

अब आप कम समय में घर पर ही ब्रेड पिज्जा तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ सामग्री की आवश्यकता होगी. आप ब्रेड स्लाइस, टमाटर सॉस, प्याज, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, अजवायन, चार्ड मसाला, चिली फ्लेक्स, स्वादानुसार नमक और तेल इन सभी सामग्रियों का उपयोग करके जल्दी से ब्रेड पिज्जा बना सकते हैं.

बनाने का तरीका

ब्रेड पिज्जा बनाने के लिए आपको एक प्लेट में ब्रेड स्लाइस रखना होगा. इसके बाद स्लाइस पर टमाटर सॉस लगाएं, टमाटर सॉस के अलावा आप स्लाइस पर पिज्जा सॉस भी लगा सकते हैं. – अब ब्रेड पर कुछ सब्जियां डालें. जैसे बारीक कटी शिमला मिर्च, प्याज, मशरूम और अपनी पसंद की अन्य सब्जियां.

ओवन या माइक्रोवेव का करें इस्तेमाल

अब इसमें ऑरिगैनो, चार्ड मसाला, चिली फ्लेक्स और स्वादानुसार नमक डालें. अब इसे ओवन या माइक्रोवेव में 5 से 6 मिनट तक बेक होने के लिए रख दें. अब आपका ब्रेड पिज्जा तैयार है. आप चाहें तो इस पर पनीर भी डाल सकते हैं.

Advertisement