Liver Health Care Tips: लिवर हमारे शरीर का एक बेहद महत्वपूर्ण अंग है। लिवर हमारे शरीर के कई महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम देता है। ऐसे में अगर इसमें कोई भी गड़बड़ी आ जाए तो परेशानी बढ़ना तय है। यही वजह है कि लिवर की देखभाल करना बेहद ही जरूरी है। खासतौर पर रात के वक्त कुछ गलत आदतों को छोड़ने लिवर को स्वस्थ बनाएगा। आइए जानते हैं इन आदतों के बारे में…
देर रात तक खाना खाना
बहुत सारे लोग रात के करीब 10-11 बजे या उससे भी ज्यादा देर से खाना खाते हैं। इसके बाद तुरंत सो जाते हैं। बता दें कि यह आदत हमारे लिवर पर बहुत नकारात्मक असर डालती है।
देर से सोना
अगर आप प्रतिदिन देर रात में सोते हैं तो फिर इसका असर आपके लिवर पर पड़ना तय है। यही वजह है कि हमें वक्त पर सोने की आदत डालनी चाहिए।
रात में भारी खाना
रात में भारी भोजन करने से इसका लिवर पर काफी अतिरिक्त दबाव पड़ता है। इससे हमारी कार्यक्षमता पर प्रभावित होती है।
कैफीन-शराब का सेवन
सोने से पहले कैफीन या शराब पीने की आदत हमारे लिवर के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकती है।
पर्याप्त पानी न पीना
रात में सोने से पहले अगर आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते हैं तो ये भी आपके लिवर की सेहत को प्रभावित कर सकता है।
जंक फूड का सेवन
रात के वक्त जंक फूड या तले-भुने खाने की आदत भी हमारे लिवर को नुकसान पहुंचा सकती है।