• होम
  • life style
  • नेल पेंट लगाने के हैं शौकीन, तो हो जाएं सावधान! लड़कियां हो सकती है ये खतरनाक बीमारियों की शिकार

नेल पेंट लगाने के हैं शौकीन, तो हो जाएं सावधान! लड़कियां हो सकती है ये खतरनाक बीमारियों की शिकार

बाजार में अलग-अलग रंगों की नेल पॉलिश आसानी से मिल जाती है. महिलाएं इन्हें बड़े चाव से लगाती हैं,लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये नेल पॉलिश जानलेवा बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं. ये शरीर के कई अंगों पर हानिकारक प्रभाव डाल सकते हैं. इसलिए सावधान रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं कि नेल पेंट क्यों हानिकारक हैं...

nail paint
inkhbar News
  • November 26, 2024 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: आजकल फैशन की दौड़ में लड़कियां अपने नाखूनों को मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाती हैं.पिछले कुछ सालों से बाजार में नेल केयर प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ गई है. खास तौर पर लड़कियां अपने हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए नेल पेंट का इस्तेमाल ज्यादा करती हैं.

 

 

अलग-अलग रंग की नेल पॉलिश

 

बाजार में अलग-अलग रंगों की नेल पॉलिश आसानी से मिल जाती है. महिलाएं इन्हें बड़े चाव से लगाती हैं,लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये नेल पॉलिश जानलेवा बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं. ये शरीर के कई अंगों पर हानिकारक प्रभाव डाल सकते हैं. इसलिए सावधान रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं कि नेल पेंट क्यों हानिकारक हैं…

 

 ये हानिकारक केमिकल्स

डिप्रोपाइल थैलेट

कैम्फर

टोल्यूनि

फॉर्मल्डिहाइड

 

नेल पेंट के कई साइड इफेक्ट्स

 

1. हमेशा नेल पॉलिश लगाने से नाखूनों का रंग खराब हो सकता है.

2. जेल नेल पॉलिश को सुखाने के लिए प्रयुक्त लैंप UV किरणें उत्पन्न करते हैं, जो त्वचा कैंसर और समय से पूर्व बुढ़ापा पैदा कर सकती हैं.

3. केमिकल प्रोडक्ट्स से नेल पॉलिश हटाने से नाखूनों का  असली रंग ख़राब हो सकता है. जब नाखून टूटते हैं, तो बैक्टीरिया शरीर में चला जाता है. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

4. नेल पॉलिश में मौजूद केमिकल से सांस संबंधी दिक्कते हो  सकती हैं.

7. नेल पॉलिश लगाने से दिल संबंधी बिमारियां हो सकती है.

8. रिर्सच से पता चला है कि नेल पॉलिश से कैंसर का भी खतरा होता है.

 

कैसे बचें

 

1 नेल पॉलिश को बहुत देर तक न लगा रहने दें.

2. जेल या पाउडर डिप पॉलिश को खुद न हटाएं. किसी मैनीक्योरिस्ट से सलाह लें।

3. UV लाइट से बचें.

4.  केवल खास मौकों पर ही नेल पॉलिश लगाएं.

5.  जिस नेल पॉलिश ब्रांड में कम केमिकल हो उसे लगाये.

ये भी पढ़े:75 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, तूफान फेंगल मचाएगा तबाही, इन राज्यों को IMD ने किया अलर्ट