नई दिल्ली : इन दिनों फैशन की दौड़ में लड़कियां नाखूनों की मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाती हैं. पिछले कुछ सालों से मार्केट में नेल केयर प्रोडक्ट्स की डिमांड अधिक तेज है. खासकर लड़कियां अपने हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए नेल पेंट्स का यूज़ अधिक करती है. अलग-अलग रंग की नेल पॉलिश […]
नई दिल्ली : इन दिनों फैशन की दौड़ में लड़कियां नाखूनों की मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाती हैं. पिछले कुछ सालों से मार्केट में नेल केयर प्रोडक्ट्स की डिमांड अधिक तेज है. खासकर लड़कियां अपने हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए नेल पेंट्स का यूज़ अधिक करती है.
बाजार में अलग-अलग रंग की नेल पॉलिश आसानी से मिल जाते हैं। महिलाएं इन्हें बड़े शौक से लगाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये नेल पेंट जानलेवा बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं। इनसे शरीर के कई अंगों पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए सावधान रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं क्यों हानिकारक हैं नेल पेंट…
कैम्फर
डिप्रोपाइल थैलेट
टोल्यूनि
फॉर्मल्डिहाइड
नेल पेंट के कई साइड इफेक्ट्स
1. नेल पॉलिश हमेशा लगाने से नाखूनों का रंग खराब हो सकता है।
2. जेल नेल पॉलिश को सुखाने के लिए उपयोग किए जाने वाले लैंप यूवी किरणें उत्पन्न करते हैं, जो त्वचा कैंसर और समय से पहले बूढ़ा होने का कारण बन सकते हैं।
3. केमिकल प्रोडक्ट्स से नेल पॉलिश हटाने से नाखूनों का प्राकृतिक रंग ख़राब हो सकता है। जब नाखून टूटते हैं, तो बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे संक्रमण हो सकता है।
4. नेल पॉलिश में मौजूद केमिकल नाखूनों में घुस सकते हैं और कई समस्याएं पैदा कर सकते हैं।
5. इससे त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
6. केमिकल नेल पॉलिश से सांस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
7. नेल पॉलिश दिल की खतरनाक बीमारियों का कारण भी बन सकती है।
8. कई अध्ययनों से पता चला है कि नेल पॉलिश से कैंसर का भी खतरा होता है।
1. नेल पॉलिश को ज्यादा देर तक लगा न रहने दें।
2. जेल या पाउडर डिप पॉलिश को स्वयं न हटाएं। किसी मैनीक्योरिस्ट से सलाह लें.
3. UV लाइट से बचें।
4. नेल पॉलिश केवल खास मौकों पर ही लगाएं।
5. कम केमिकल वाले नेल पॉलिश ब्रांड आज़माएं।
ये भी पढ़े:75 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, तूफान फेंगल मचाएगा तबाही, इन राज्यों को IMD ने किया अलर्ट