विग कितने तरह से बनाए जाते है, जानें यहां

विग कितने तरह से बनाए जाते है. जानें यहां How many ways are wigs made? Know here

Advertisement
विग कितने तरह से बनाए जाते है, जानें यहां

Shikha Pandey

  • August 17, 2024 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : अभिनेत्री हिना खान कैंसर के चौथे स्टेज से जूझ रही हैं. हिना अपनी हेल्थ अपडेट लगातार फैंस के साथ शेयर करती हैं. हाल ही में हिना ने बताया कि उनका कीमोथेरेपी सेशन शुरू हो गया है और उन्होंने अपने सारे बाल भी कटवा लिए हैं. कुछ दिन पहले हिना ने एक वीडियो शेयर किया है .जिसमें वह अपने ही बालों से बना विग पहने नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में हिना के बाल एक कैप से जुड़े हैं. विडियो में हिना ने बताया कि विग उनके अपने बालों से ही बनाया गया है. तो चलिए जानते हैं कि हेयर विग कैसे बनता है .इसकी प्रॉसेस क्या है?

हेयर विग बनाने की प्रॉसेस क्या है?

जानकारी के अनुसार जिसकी विग बनानी होती है, सबसे पहले उसके सिर का माप लिया जाता है. फिर उस हिसाब से स्केच तैयार किया जाता है. उसी स्केच के हिसाब से हेयर विग बनाया जाता है. इसे बनाने में 8 से 10 दिन का समय लगता है .सबसे पहले सांचा तैयार किया जाता है. यह सांचा इंसानी खोपड़ी की तरह होता है. सांचा को जालीदार कैप पहनाया जाता है. उसके बाद एक-एक बाल लगाए जाते हैं. यह ठीक उसी तरह से किया जाता है जैसे कपड़े की सिलाई होती है. बालों को सुई की मदद से पिरोया जाता है. विग बनाने का सारा काम हाथ से होता है.मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

दो तरह से बनाए जाते हैं विग

एक्सपर्ट्स के अनुसार, हेयर विग दो प्रकार से बनाया जाता है. पहला नेचुरल तरीके से बनाए गए पॉलिस्‍टर के बालों से और दूसरा इंसान के बालों से. असली बालों से बनाए गए विग सबसे अच्छे होते है. ये बिल्‍कुल असली दिखते है इसलिए इसकी डिमांड भी सबसे ज्यादा होती है.

ये भी पढ़े : शूटिंग खत्म होने के बाद भूल भुलैया 3 की पहली झलक आई सामने, जानें कब होगी रिलीज

Advertisement