Advertisement
  • होम
  • life style
  • कितनी खतरनाक है यह बीमारी, जिससे हनी सिंह 5 साल तक झूझे थे

कितनी खतरनाक है यह बीमारी, जिससे हनी सिंह 5 साल तक झूझे थे

Health Tips: : बॉलीवुड रैपर हनी सिंह बाइपोलर डिसऑर्डर की बीमारी से 5 साल तक जूझते रहे थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था कि इस दौरान उन्हें किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ा . उन्होंने बताया उन्हें उस बीमारी से बाहर आने में 5 साल लग गया. इस बीमारी के वजह से उनके कई […]

Advertisement
honey singh
  • August 1, 2024 7:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Health Tips: : बॉलीवुड रैपर हनी सिंह बाइपोलर डिसऑर्डर की बीमारी से 5 साल तक जूझते रहे थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था कि इस दौरान उन्हें किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ा . उन्होंने बताया उन्हें उस बीमारी से बाहर आने में 5 साल लग गया. इस बीमारी के वजह से उनके कई प्रोजेक्ट . पहले तो वे समझ ही नहीं पाए कि उन्हें क्या बीमारी है लेकिन धीरे-धीरे जब समझ आया तो उसे ठीक करने में जुट गए. हनी सिंह की यह बीमारी क्या है और कितनी खतरनाक है, आइए जानते हैं…

बाइपोलर डिसऑर्डर क्या है

अमेरिकी साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के अनुसार बाइपोलर डिसऑर्डर एक साइकियाट्रिक डिसऑर्डर है. जो इंसान की एनर्जी, मूड और काम करने की क्षमता पर प्रभाव डालता है . अधिकतर लोग अपनी लाइफ में इस तरह की समस्याओं का सामना करते हैं. लेकिन बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित व्यक्ति ज्यादा इमोशनल कंडीशन महसूस करते हैं.

बाइपोलर डिसऑर्डर के लक्षण

इस बीमारी में मरीज को नींद कम आती है .मरीज अचानक से तेज बोलने लगता है, मरीज के मन में तरह-तरह का विचार आने लगता है.शारीरिक गतिविधि बढ़ जाती है और रिस्की व्यवहार तेजी से बढ़ती है. ऐसे लक्षण दिखने पर फौरन डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

डिप्रेशन में रहने पर ये लक्षण नजर आते हैं

मरीज का दुखी महसूस करना उसके बाद फिर अचानक से मुस्कराने लगना
. जिस काम को करने से पहले खुशी मिलती थी उस काम को करने में मन नहीं लगना
. खुद को किसी काम नहीं समझना
. किसी चीज को लेकर खुद को दोषी मानना.
. थकान महसूस करना
. खुदकुशी के बारें में सोचना

Advertisement