First Rain Of Monsoon : क्या सच में बारिश में भीगने से फोड़े और फुंसियां ठीक हो जाते हैं? जानें डॉक्टरों की राय First Rain Of Monsoon: Do boils and pimples really get cured by getting wet in the rain? Know the opinion of doctors
Health Tips : सीजन की पहली बारिश का इंतजार सभी लोगों को रहता है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग मानसून का इंतजार करते आए हैं.मानसून की बारिश की बौछार में भीगने का लुत्फ हर कोई उठाना चाहता है.लोगों के मन में पहली बारिश को लेकर कई तरह की बातें रहती हैं.जैसे पहली बारिश में भीगने से शरीर की गर्मी दूर हो जाती है.पहली बारिश में भीगने से फोड़े फुंसी ठीक हो जाते हैं डर्मेटोलॉजिस्ट इस मामले में क्या राय देते है.चलिए जानते हैं
डर्मेटोलॉजिस्ट बताते है कि कुछ हद तक यह बात सही है.यदि आपने पहली बारिश के पानी से अपना चेहरा धोया तो आप फोड़े फुंसी या गर्मी से हुई घमौरियों से राहत पा सकते हैं.क्योंकि पहली बारिश के पानी से शरीर के कई विषाक्त तत्व बाहर निकल जाते हैं जिससे आपको फोड़े फुंसी से राहत मिल सकती है लेकिन सभी मामलों में ऐसा नहीं होता है.अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आपको बारिश के पानी में भीगने से पहले जरूर सोचना चाहिए.
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि बारिश में नहाने से शरीर में हैप्पी हार्मोन रिलीज होते हैं.इससे आपके तन और मन को खुशी मिलता है.साथ ही तनाव भी कम होता है.इसके अलावा बारिश में नहाने से शरीर के हार्मोन भी बैलेंस रहते हैं.लेकिन ये भी ध्यान रखना चाहिए कि आप 20 से 25 मिनट तक ही बारिश में नहाएं.
बारिश में नहाने के बहुत सारे नुकसान है.खासकर जिनकी स्किन सेंसिटिव है उनकों बारिश में नहाने से गंभीर स्किन एलर्जी हो सकती है.बहुत से लोगों को बारिश में नहाने के बाद खुजली और इचिंग की जैसी समस्या हो जाती है.बारिश में नहाने से बालों में कई तरह के बैक्टीरिया भी पनपने लगते हैं.