Inkhabar logo
Google News
कैंसर एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में फैलता है? जानें, क्या यह बीमारी होती है जेनेटिक?

कैंसर एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में फैलता है? जानें, क्या यह बीमारी होती है जेनेटिक?

नई दिल्ली: आम लोगों में यह धारणा है कि कैंसर आनुवंशिक होता है. क्या यह सच है या मिथ?कई बीमारियां, जैसे डायबिटीज, आनुवंशिक होती हैं और परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी चलती हैं.इसी तरह, कैंसर के बारे में भी कहा जाता है कि अगर परिवार के किसी सदस्य को कैंसर हो चुका है. तो बाकी सदस्यों को भी इसका खतरा हो सकता है.इससे लोग डर जाते हैं और कई बार इलाज से पहले ही हिम्मत हार जाते हैं. आइए जानते हैं कि इस मिथ में कितनी सच्चाई है।

क्या वाकई कैंसर जेनेटिक है?

लोगों में यह मिथ है कि कैंसर फैमिली हिस्ट्री से जुड़ा है.अगर परिवार के किसी सदस्य को कैंसर हुआ है, तो यह दूसरे सदस्यों को भी होगा. लेकिन, कोई रिसर्च यह दावा नहीं कर पाई है कि अगर परिवार में किसी को कैंसर हुआ है, तो बाकी को भी होगा. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कैंसर के सिर्फ 10% मामले ही ऐसे होते हैं, जहां यह फैमिली हिस्ट्री के कारण होता है. ज्यादा मामलों में परिवार के सदस्यों की लाइफस्टाइल और पर्यावरण एक जैसे होने के कारण कैंसर हो सकता है, जैसे ज्यादा धूप में रहना या स्मोकिंग करना. इसलिए, कैंसर को जेनेटिक मानने की बजाय, परिवार के जीवन जीने के तरीके को जिम्मेदार माना जा सकता है, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

क्या शरीर की गांठ कैंसर होती है?

कैंसर को लेकर एक मिथ है कि अगर शरीर में कहीं गांठ है, तो वह कैंसर है. लेकिन, यह सच नहीं है। हर गांठ कैंसर नहीं होती। उदाहरण के लिए, महिलाओं में ब्रेस्ट पर आई हर गांठ कैंसर नहीं होती। एक्सपर्ट्स के अनुसार, शरीर पर आई गांठों में से केवल 10-20% ही कैंसर हो सकती हैं। इसलिए, डरने के बजाय जांच करवानी चाहिए और उम्र, शारीरिक स्थिति और हार्मोनल बदलाव पर ध्यान देना चाहिए।

Tags

cancerHealth Newshindi newsinkbhar newsMyths Vs Facts
विज्ञापन