Inkhabar logo
Google News
सर्दियों में डैंड्रफ नहीं करेगा परेशान, बालों से रूसी को छूमंतर करने के 7 उपाय

सर्दियों में डैंड्रफ नहीं करेगा परेशान, बालों से रूसी को छूमंतर करने के 7 उपाय

Hair Care Tips: ठंढ शुरू होते ही बालों में डैंड्रफ होने लगती है। शुष्क और ठंडी हवाओं की वजह से स्कैल्प नमी खो देता है और इस कारण हमारे बालों में रूसी हो जाती है। इसके अलावा सर्दी के मौसम में हम अपने बालों को गर्म पानी से धोने लगते हैं, इस वजह से भी डैंड्रफ बढ़ जाती है। गर्म पानी स्कैल्प की नमी और तेल को खत्म करता है। इस वजह से बालों की चमक भी चली जाती है और झड़ने भी शुरू हो जाते हैं।

मिलेगा डैंड्रफ से छुटकारा

आज हम कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में जानेंगे, जिसे अपनाकर आप सर्द मौसम में डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं। इन उपायों से न आप डैंड्रफ को रोकेंगे बल्कि बालों को भी मजबूती मिलेगी। तो आइये जानते हैं डैंड्रफ से बचने के कुछ प्रभावी उपायों के बारे में-

इन उपायों को आजमाएं-

 

दिल्ली में पटाखे जलाने और बेचने पर कितनी मिलेगी सजा?

Tags

colddandruffHair Care Tipsoilwinter
विज्ञापन