October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • life style
  • सर्दियों में डैंड्रफ नहीं करेगा परेशान, बालों से रूसी को छूमंतर करने के 7 उपाय
सर्दियों में डैंड्रफ नहीं करेगा परेशान, बालों से रूसी को छूमंतर करने के 7 उपाय

सर्दियों में डैंड्रफ नहीं करेगा परेशान, बालों से रूसी को छूमंतर करने के 7 उपाय

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : October 18, 2024, 3:22 pm IST
  • Google News

Hair Care Tips: ठंढ शुरू होते ही बालों में डैंड्रफ होने लगती है। शुष्क और ठंडी हवाओं की वजह से स्कैल्प नमी खो देता है और इस कारण हमारे बालों में रूसी हो जाती है। इसके अलावा सर्दी के मौसम में हम अपने बालों को गर्म पानी से धोने लगते हैं, इस वजह से भी डैंड्रफ बढ़ जाती है। गर्म पानी स्कैल्प की नमी और तेल को खत्म करता है। इस वजह से बालों की चमक भी चली जाती है और झड़ने भी शुरू हो जाते हैं।

मिलेगा डैंड्रफ से छुटकारा

आज हम कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में जानेंगे, जिसे अपनाकर आप सर्द मौसम में डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं। इन उपायों से न आप डैंड्रफ को रोकेंगे बल्कि बालों को भी मजबूती मिलेगी। तो आइये जानते हैं डैंड्रफ से बचने के कुछ प्रभावी उपायों के बारे में-

इन उपायों को आजमाएं-

  • नींबू का रस:- नींबू का रस पानी में घोलकर बालों के स्कैल्प पर लगाएं। इससे खुजली और डैंड्रफ कम होगा।
  • सेब का सिरका:-बालों में सेब का सिरका पानी में मिलाकर लगाए। यह बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है। साथ ही डैंड्रफ भी दूर होगा।
  • नीम का पेस्‍ट:- बालों के स्कैल्प पर नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर लगाएं, इससे डैंड्रफ दूर होगा।
  • दही का मास्‍क:- बालों में दही लगाएं और उसे आधे घंटे के बाद धो ले। इसे बालों में नमी आएगी।
  • आंवला और शिकाकाई:- आंवले और शिकाकाई का पेस्ट बनाकर अगर आप बालों में लगाएंगे तो डैंड्रफ दूर होगा।
  • एलोवेरा जेल:- एलोवेरा का जूस या जेल बालों के स्कैल्प पर लगाएं, यह रूसी हटाने में मदद करेगा।
  • कपूर और नारियल तेल:- नारियल तेल में कपूर मिलाकर बालों के स्कैल्प पर लगाएं, यह भी रूसी कम करने में मदद करता है।

 

दिल्ली में पटाखे जलाने और बेचने पर कितनी मिलेगी सजा?

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन