Inkhabar logo
Google News
कैंसर जड़ से खत्म नहीं होता है,जानें इसके पीछे की वजह

कैंसर जड़ से खत्म नहीं होता है,जानें इसके पीछे की वजह

नई दिल्ली: कैंसर बहुत ही खतरनाक बीमारी है. ग्लोबल कैंसर ऑब्जरवेटरी के मुताबिक दुनिया में हर साल 1.90 करोड़ लोगों को कैंसर की बीमारी होती है. अमेरिका -चीन के बाद भारत तीसरे नंबर पर है. WHO के मुताबिक दुनिया में हर साल करीब 1 करोड़ लोग कैंसर से अपनी जान गंवा देते हैं. वहीं साल 2010 की तुलना में 2019 में करीब 21% ज्यादा मौतें कैंसर के वजह से हुई है.हालांकि, अगर समय रहते कैंसर की पहचान हो जाए तो इसका इलाज संभव है. परंतु कैंसर की कोशिकाओं को पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता है. शरीर में कैंसर के खतरनाक सेल्स (Cancer Cells) बचे रहते हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण

कैंसर कोशिकाएं कितनी खतरनाक

कैंसर, कोशिकाओं (Cells) के असामान्य तरीके से बढ़ने से होता है. बता दें हमारे शरीर में कोशिकाएं एक पैटर्न से बढ़ती हैं. इसके बाद खुद ही मर जाती हैं. इन मृत कोशिकाओं के जगह और हेल्दी कोशिकाएं आ जाती हैं. मगर जब कैंसर होता है, तो सेल्स का कंट्रोलिंग इफेक्ट ही खत्म हो जाता है. इससे वह अनियंत्रित तरीके से बढ़ने लगती हैं.

शरीर में क्यों बच जाती हैं कैंसर सेल्स

कैंसर के सेल शरीर में रह जाते है. यह सेल्स काफी तेजी से बढ़ते हैं. शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पहचान नहीं पाती है. यह सेल्स शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं, जैसे ब्रेन, ब्लड, बोन आदि. जब कैंसर का इलाज होता है तब इन सेल्स को खत्म करने की कोशिश की जाती है. मगर कुछ सेल बचे रह जाते हैं.

ये भी पढ़े:

पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में भारतीय टीम की बात करने पर लगा बैन!

Tags

cancerhealthhindi newslifestyle
विज्ञापन