बिहार की बेटी ने अमेरिका में लहराया परचम, इस बड़ी यूनिवर्सिटी में मिला दाखिला Bihar's daughter hoisted the flag in America, got admission in this big university
नई दिल्ली : बिहार की एक छात्रा ने अमेरिका के प्रतिष्ठित वर्जीनिया विश्वविद्यालय यानि यूवीए में उच्च शिक्षा में पीएचडी किया है .यह उपलब्धि हासिल करना एक कठिन प्रक्रिया के कारण नहीं बल्कि इसलिए भी महत्वपूर्ण है .क्योंकि वह इस विभाग में दाखिला लेने वाली एकमात्र छात्रा है.
चेतना ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत किया है. कैसे उन्होंने प्रोफेसरों से संपर्क करके और अपने रिर्सच के बारे में प्रभावशाली ढंग से लिखकर प्रवेश प्रक्रिया शुरू किया था.कई चरणों और साक्षात्कारों के बाद उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें फुल स्कॉलरशिप मिली.
छात्रा चेतना ने अपने सफर के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी रूचि था .उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पोलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया.उसके बाद चेतना ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से मास्टर्स उसके बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन से एम फिल की है.
चेतना ने कहा कि वह यूवीए में अपनी पीएचडी शुरू करने के लिए काफी खुश है,उन्हें उम्मीद हैं कि उनसे अन्य छात्र भी मोटीवेट होंगे.चेतना ने कहा कि रिसर्च केवल एक शौक साइड प्रोजेक्ट नहीं है. इसके लिए केवल जुनून और समर्पण की जरूरत होती है.
ये भी पढ़े : PM ने फिर किया UCC का जिक्र, जानें लागू होने पर क्या कुछ बदलेगा