लंबी छुट्टी पर जाने के लिए बेस्ट 5 ट्रैवल डेस्टिनेशन, जल्द करें प्लान

लंबी छुट्टी पर जाने के लिए बेस्ट 5 ट्रैवल डेस्टिनेशन, जल्द करें प्लान Best 5 travel destinations to go on a long vacation, plan soon

Advertisement
लंबी छुट्टी पर जाने के लिए बेस्ट 5 ट्रैवल डेस्टिनेशन, जल्द करें प्लान

Shikha Pandey

  • August 13, 2024 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : इस साल रक्षाबंधन पर एक लंबा वीकेंड मिल रहा है,तो यह घूमने-फिरने के लिए एक बेहतरीन अवसर है.अगर आप इस मौके पर कहीं बाहर जाने का सोच रहे हैं.तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 7 शानदार बेस्ट डेस्टिनेशन. ये डेस्टिनेशन के केवल खूबसूरत नहीं बल्कि आपके बजट में भी फिट बैठती हैं.परिवार या दोस्तों के साथ इस लंबी छुट्टी को यादगार बनाने के लिए इन जगहों पर घूमना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.तो चलिए जानते हैं कि अगस्त के लंबे वीकेंड पर घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें कौन-कौन सी हैं.

मुन्नार केरल

मुन्नार अपने चाय बागानों और हरियाली के लिए जाना जाता है.मानसून के दौरान यहां की खूबसूरती में चार चांद लग जाती है.यहां पर आप अट्टुकल और लक्कम झरने टॉप स्टेशन और एराविकुलम नेशनल पार्क घूमने जा सकते है.मॉनसून में मुन्नार की हरियाली और चाय बागानों की खूशबू आपका दिल जीत लेगी

कुर्ग कर्नाटक

कुर्ग को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है.बारिश के मौसम में यहां की हरियाली और कॉफी प्लांटेशन का नजारा अद्भुत होता है.राजा की सीट नमद्रोलिंग मॉनेस्ट्री एबे फॉल्स मुख्य आकर्षण हैं.बारिश में यहां की घाटियां और झरने और भी खूबसूरत लगते हैं.

महाबलेश्वर महाराष्ट्र

महाबलेश्वर बारिश के दौरान हरियाली से भर जाता है.यहां के पहाड़ झरने और स्ट्रॉबेरी फार्म्स देखने लायक होते हैं.वेन्ना लेक, प्रपात और प्रतापगढ़ किला यहां के प्रमुख आकर्षण हैं.बारिश के मौसम में यहां का नजारा देखने लायक होती है.

ऊटी तमिलनाडु

ऊटी का मौसम बारिश में सुहावना हो जाता है. यहां के चाय बागान, डोडाबेट्टा पीक बोटैनिकल गार्डन प्रमुख आकर्षण हैं. मॉनसून में यहां की हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए ऊटी एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है.

हंपी कर्नाटक

हंपी का ऐतिहासिक शहर बारिश के दौरान और भी जीवंत हो जाता है.यहां के प्राचीन मंदिर वास्तुकला और स्मारक बारिश में खूबसूरत लगते हैं.

 

Advertisement