October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • life style
  • दिवाली पर इन बुराइयों से बचे, वरना घर से वापस लौट जाएंगी धन की देवी लक्ष्मी
दिवाली पर इन बुराइयों से बचे, वरना घर से वापस लौट जाएंगी धन की देवी लक्ष्मी

दिवाली पर इन बुराइयों से बचे, वरना घर से वापस लौट जाएंगी धन की देवी लक्ष्मी

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : October 18, 2024, 5:00 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: दिवाली हिंदूओं का सबसे बड़ा त्योहार है. ये दो दिन तक मनाई जाएगी. दिवाली 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों दिन है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा प्रदोष काल में की जाती है. मान्यता है कि रात्रि के समय देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर भम्रण करती हैं.

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है. वहीं माता लक्ष्मी को चंचल माना जाता है. तो ऐसे में दिवाली के दिन कुछ कामों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए. जानें दिवाली पर कौन से काम नहीं करना चाहिए.

दिवाली पर क्या न करें

 

समय का ध्यान रखें

 

दिवाली वाले दिन सुबह देर तक न सोएं. सूर्योदय के समय उठकर ही पूजा-पाठ में ध्यान लगाना चाहिए. क्योंकि जो लोग सूर्योदय के बाद देर तक सोते है. उनपर मां लक्ष्मी की कृपा नहीं बरसती है.

नाखून-बाल

दिवाली के दिन नाखून काटना, शेविंग जैसे काम नहीं करना चाहिए इससे दरिद्रता आता है.

न करें इनका अपमान

दिवाली का दिन मां लक्ष्मी का है. इस दिन घर में मां वास करती हैं. तो ऐसे में दिवाली वाले दिन भूलकर भी अपने माता-पिता का दिल न दुखाएं. किसी भी तरह से उन्हें चोट न पहुंचाएं. ऐसे में लक्ष्मी जी कुपित होकर घर से वापस लौट जाती हैं.

सफाई जरुरी

दिवाली वाले दिन घरों में साफ-सफाई शुरू हो जाती है. बता दें धनतेरस से पहले ही सफाई का काम संपन्न कर लेना चाहिए. क्योंकि मां लक्ष्मी साफ-सुथरे घर में पधारती हैं .दिवाली वाले दिन जल्दी से घर की सफाई कर कचरा बाहर कर दें.

ये भी पढ़े:आज से शुरू हो गया है कार्तिक माह, जानिए क्यों है इतना विशेष और इस माह की महिमा

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन