नई दिल्ली: दिवाली का पर्व मां लक्ष्मी को समर्पित है. दिवाली के दिन खरीदारी (Diwali kharidi) करना शुभ मानते हैं. दिवाली वाले दिन जमीन घर गाड़ी सोना-चांदी आभूषण खरीदने से लंबे समय तक घर में समृद्धि बनी रहती है. दिवाली के मौके पर खरीदारी करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस साल अगर आप भी दिवाली पर बाइक-कार लेने के बारे में सोच रहे है. तो चलिए जानते हैं दिवाली पर बाइक या कार खरदीने के लिए क्या शुभ मुहूर्त बन रहे हैं.
दिवाली को लेकर इस साल बहुत कंफ्यूजन है. दरअसल कार्तिक अमावस्या 31 अक्टूबर को दोपहर 03 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 1 नवंबर को शाम 06 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी.
तो ऐसे में दोनों ही दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए प्रदोष काल का संयोग बन रहा है. वहीं अधिकतर जगह 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी. खरीदारी के लिए दोनों ही दिन श्रेष्ठ हैं.
शुभ – दोपहर 04.13 – शाम 05.36
अमृत – शाम 05.36 – रात 07.14
चर – रात 07.14 – रात 08.51
सुबह: मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – सुबह 06:33 – सुबह 10:42
शाम मुहूर्त (चर) – शाम 04:13 – शाम 05:36
शाम (शुभ) – दोपहर 12:04 – दोपहर 13:27
ये भी पढ़े:
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…
महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।…
रूस के शहर कज़ान में बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। रूसी मीडिया के मुताबिक, कज़ान…
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार शाम को जुबली हिल्स स्थित अपने घर पर एक प्रेस…
रायपुर इलाके में एक अनोखी घटना ने लोगों का ध्यान अपने तरफ खींचा है. दो…
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के छठे दिन मंत्रिमंडल का बंटवारा हो गया है।…