बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को विकास के मुद्दों पर खुली बहस की चुनौती दी है. उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा भाजपा वाले लोग चुनावी मैदान में हार चुके हैं, इसीलिए उनकी भाषा बदल गई है.
अखिलेश तुलसीपुर सीट से सपा प्रत्याशी मसूद खान के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इधर-उधर की बातें ना करें हम उन्हें विकास के मुद्दों पर खुली बहस की चुनौती देते है. हम तो कहते है की वो बताए कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए क्या काम किया है. हम भी बताएंगे कि हमने क्या काम किए है.
उन्होंने आगे कहा खिसियाता वही है जो लड़ाई हार जाता है. पुरानी बातें वही करता है जो पिछड़ जाता है. ये लोग चुनाव हार रहे है. इसलिए ऐसी भाषा का प्रयोग करा रहे है.
उन्होंने अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने तो क से कबूतर पढ़ा है. आप हमें क से क्या पढ़ा रहे है. इस बार उत्तर प्रदेश की जनता आपका कबूतर उड़ा देगी.