Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वोट यात्रा: यूपी का ‘सुल्तान’ चुनने में अहम माने जाने वाले सुल्तानपुर की जमीनी हकीकत

वोट यात्रा: यूपी का ‘सुल्तान’ चुनने में अहम माने जाने वाले सुल्तानपुर की जमीनी हकीकत

यूपी में दूसरे चरण का चुनावी शोर थम गया है. अब इंतजार वोटिंग का है. चुनाव से पहले हम यूपी के कोने-कोने की ग्राउंड रिपोर्ट आपके सामने रख रहे हैं.

Advertisement
  • February 13, 2017 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : यूपी में दूसरे चरण का चुनावी शोर थम गया है. अब इंतजार वोटिंग का है. चुनाव से पहले हम यूपी के कोने-कोने की ग्राउंड रिपोर्ट आपके सामने रख रहे हैं.
 
नेताओं के अभी के वादों को नहीं बल्कि पुराने वादों को परखा जाएगा. उनके जो कहा था उसकी हकीकत को जांचा जाएगा. जो मंच से बोला जाता है मुद्दा वही है या लोगों की समस्याएं कुछ अलग ही हैं. जमीनी हकीकत सामने लाने के लिए आज एक और जगह का जायजा लिया जाएगा.
 
इस कड़ी में आज उस सुल्तानपुर की बात होगी, जो यूपी का सुल्तान चुनने में अहम भूमिका निभाता है. पिछले 5 सालों में विकास हुआ या वादों को भुला दिया गया, उसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘वोट यात्रा’. वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags

Advertisement