Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Election 2017: दूसरे चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे एक तिहाई उम्मीदवार करोड़पति

UP Election 2017: दूसरे चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे एक तिहाई उम्मीदवार करोड़पति

यूपी में 11 फरवरी को पहले चरण के चुनाव होने है उसके बाद बारी आएगी दूसरे दौर की. इस दौर में भी पहले दौर की ही तरह करोड़पति उम्मीदवार की भरमार है.

Advertisement
  • February 9, 2017 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: यूपी में 11 फरवरी को पहले चरण के चुनाव होने है उसके बाद बारी आएगी दूसरे दौर की. इस दौर में भी पहले दौर की ही तरह करोड़पति उम्मीदवार की भरमार है.
 
चुनाव सुधार की दिशा में काम करने वाली संस्था एडीआर ने चुनाव में किस्मत आजमा रहे करोड़पति उम्मीदवारों की सूची जारी की है. संस्था की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि दूसरे दौर में किस्मत आजमा रहे 719 उम्मीदवारों में 256 उम्मीदवार करोड़पति है. जो की कम उम्मीदवारों की संख्या का 36 प्रतिशत है.
 
इस दौर के सबसे अमीर उम्मीदवार नवाब काज़िम अली खान है. जो कि रामपुर जिले कि सुआर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार है. इन्होंने अपनी कुल संपत्ति 97 करोड़ से ऊपर दिखाई है.
 
 
इस दौर में   बीएसपी ने 87 %, बीजेपी ने 88%, समाजवादी पार्टी ने 72% और कांग्रेस ने 29% करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट दिए है. यूपी में दूसरे दौर में 15 फरवरी को 11 जिलों की 67 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है. 

Tags

Advertisement