Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की दूसरी लिस्ट पर भड़के वाड्रा

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की दूसरी लिस्ट पर भड़के वाड्रा

लखनऊ. कांग्रेस उपाध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा ने विनय कटियार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल करने पर बीजेपी की खिंचाई की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि वह सदम में हैं. दागी और महिलाओं का सम्मान न करने वालों को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है.

Advertisement
  • February 3, 2017 9:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. कांग्रेस उपाध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा ने विनय कटियार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल करने पर बीजेपी की खिंचाई की है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि वह सदम में हैं. दागी और महिलाओं का सम्मान न करने वालों को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है.
वाड्रा ने लिखा ‘ स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दागियों और महिलाओं को सम्मान न करने वाले शख्स का नाम देखकर सदमे में हूं. ईश्वर हमारी रक्षा करे’.
इसके साथ ही उन्होंने एक न्यूजपेपर की एक कटिंग भी पेस्ट की है जिसमें बीजेपी के राज्यसभा सांसद विनय कटियार, मुरली मनोहर जोशी, और वरुण गांधी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किए जाने की खबर है.
आपको बता दें कि इसी साल 25 जनवरी को विनय कटियार ने प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर एक विवादस्पद बयान दे दिया था. उनसे जब पूछा गया कि यूपी विधानसभा चुनाव में प्रियंका कांग्रेस की स्टार प्रचारक होंगी तो उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी की ओर से भी ‘खूबसूरत’ स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा जाएगा.
बीजेपी सांसद ने कहा था कि प्रियंका गांधी के प्रचार करने से कोई फर्क नहीं पड़ता. बीजेपी में उनसे सुंदर महिलाएं, अभिनेत्रियां स्टार प्रचारक हैं. उनके इस बयान पर विवाद बढ़ गया और उस समय प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कटियार से माफी मांगने को भी कहा था.
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से जारी प्रचारकों की पहली लिस्ट में विनय कटियार, मुरली मनोहर जोशी और वरुण गांधी का नाम शामिल नहीं था जिसके बाद पार्टी के अंदर काफी नाराजगी देखी गई थी. 
 

Tags

Advertisement