वोट यात्रा: यूपी के गौतम बुद्ध नगर और पंजाब के तरनतारन से ग्राउंड रिपोर्ट
वोट यात्रा: यूपी के गौतम बुद्ध नगर और पंजाब के तरनतारन से ग्राउंड रिपोर्ट
नई दिल्ली : चुनाव से पहले की लड़ाई अब दिलचस्प मोड़ ले चुकी है. यूपी में महागठबंधन हो गया है और पंजाब की सियासत भी गरम हो गई है. लेकिन, सवाल है, इन सबके बीच जनता के मुद्दे कहां हैं? लोगों की कोई सुध ले भी रहा है या नहीं. राजनीतिक दलों के […]
January 17, 2017 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली :चुनाव से पहले की लड़ाई अब दिलचस्प मोड़ ले चुकी है. यूपी में महागठबंधन हो गया है और पंजाब की सियासत भी गरम हो गई है. लेकिन, सवाल है, इन सबके बीच जनता के मुद्दे कहां हैं? लोगों की कोई सुध ले भी रहा है या नहीं.
राजनीतिक दलों के चुनावी गठजोड़ के पीछे जनता के मुद्दे छुप से गए हैं. लेकिन, चुनाव में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है जनता. जनता जिसे अगली सरकार चुननी है, जो राजनीतिक दलों के वादों का आकलन करेगी और अपना फैसला सुनाएगी. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि चुनावी तिगड़मों में व्यस्त दल क्या अपने वायदे पूर कर पाए हैं.
इंडिया न्यूज अपने खास शो ‘वोट यात्रा’ के तहत इसी को आपके सामने रखने के लिए यूपी-पंजाब से ग्राउंड रिपोर्ट दिखा रहा है. आज आपके सामने रखेंगे यूपी के गौतम बुद्ध नगर और पंजाब के तरनतारन की समस्याएं और मुद्दे. वीडियो में देखें पूरा शो.