Advertisement

यूपी के महाभारत में मुलायम-अखिलेश के बीच तांत्रिक कौन?

आज हिंदुस्तान में एक बाप-बेटे की लड़ाई की चर्चा हर रोज होती है. यूपी में समाजवादी पार्टी की ये महाभारत दिल्ली तक आ गई है. कहते हैं कि मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के बीच घमासान एक तांत्रिक की वजह से हो रहा है.

Advertisement
  • January 10, 2017 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज हिंदुस्तान में एक बाप-बेटे की लड़ाई की चर्चा हर रोज होती है. यूपी में समाजवादी पार्टी की ये महाभारत दिल्ली तक आ गई है. कहते हैं कि मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के बीच घमासान एक तांत्रिक की वजह से हो रहा है. 
 
चर्चा ये भी है कि घर का भेदिया ही उस तांत्रिक से मिला हुआ है. हाल ही में राज्यसभा सांसद और मुलायम​ सिंह के करीबी अमर सिंह ने भी इसका जिक्र किया था. उन्होंने अखिलेश को निशाने पर लेते हुए कहा था कि विकास का दावा करने वाले लोग विज्ञान के इस युग में अपने समर्थकों के माध्यम से तंत्र और तांत्रिक से बात कर रहे हैं.
 
 
ऐसे में सवाल उठता है कि इतना बड़ा तांत्रिक आखिर कौन है, जिसने मुलायम सिंह यादव को अपने वश में कर रखा है. क्या मुलायम-अखिलेश के लिए ‘गुप्त-साधना’ हो रही है? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘मुलायम-अखिलेश के बीच तांत्रिक कौन?’. वीडियो में देखें पूरा शो.
 

Tags

Advertisement