Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग में जमा कराए फर्जी दस्तावेज: अमर सिंह

रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग में जमा कराए फर्जी दस्तावेज: अमर सिंह

मुलायम सिंह यादव के करीबी और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने रामगोपाल यादव पर चुनाव आयोग में फर्जी दस्तावेज जमा कराने का आरोप लगाया है.

Advertisement
  • January 8, 2017 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: मुलायम सिंह यादव के करीबी और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने रामगोपाल यादव पर चुनाव आयोग में फर्जी दस्तावेज जमा कराने का आरोप लगाया है.
 
 
समाजवादी पार्टी में पार्टी सिंबल को लेकर जारी खींचतान के बीच अमर सिंह ने रामगोपाल यादव पर चुनाव आयोग में फर्जी दस्तावेज जमा कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा,’ अखिलेश के समर्थन में किये गए हस्ताक्षर फर्जी है, इसलिए उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठते है.’
 
 

 
उन्होंने आगे कहा,’विधायकों की संख्या तब मायने रखती है जब सरकार बनानी हो, पार्टी सिम्बल के लिए नहीं.’ गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के दोनों गुट ‘साइकिल’ चुनाव चिह्न पर अपना हक जता रहे हैं.
 
 

 
 
कुछ दिन पहले शिवपाल यादव और मुलायम सिंह यादव ने पार्टी सिंबल को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की थी. जिसके बाद रामगोपाल यादव ने पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों के समर्थन के दस्तावेज चुनाव आयोग को सौपें थे.

Tags

Advertisement