Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब के पूर्व-मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला का बेटा ‘आप’ में शामिल

पंजाब के पूर्व-मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला का बेटा ‘आप’ में शामिल

जालंधर: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला के बेटे जसप्रीत सिंह बरनाला गुरूवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.   बताया जा रहा है कि बरनाला आप नेता संजय सिंह की मौजूदगी में औपराचिक तौर पर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.   चुनाव से पहले यूपी और पंजाब में गांव-शहर की […]

Advertisement
  • January 5, 2017 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जालंधर: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला के बेटे जसप्रीत सिंह बरनाला गुरूवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.
 
बताया जा रहा है कि बरनाला आप नेता संजय सिंह की मौजूदगी में औपराचिक तौर पर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.
 
 
गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल में अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया था. परिवार ने दावा किया था कि कांग्रेस ने उनके पोते को धुरी और संगरूर सीट से टिकट देने का वादा किया है. लेकिन कांग्रेस ने बरनाला के पोते को धुरी से टिकट देने से मना कर दिया जिसके बाद से ही बरनाला परिवार राजनीतिक संभावनाएं तलाश कर रहा था.
 
 
गौरतलब है कि चार फरवरी को पंजाब की 117 सीटों के लिए वोटिंग होनी है, ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां सियासी समीकरण को साधने की जुगत लगा रही है.
 
 
बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने बरनाला परिवार में से किसी को भी टिकट नहीं दी थी जिसके बाद बरनाला परिवार राजनीतिक विकल्पों की तलाश कर रहा था.
 

Tags

Advertisement