Advertisement

नोट बंद होने से नेता ज्यादा परेशान हैं या जनता ?

यूपी के हाजूपुर से आज पीएम मोदी ने चुनावी हुंकार भरी. वैसे तो बीजेपी नेता, यूपी में परिवर्तन यात्रा पहले से चला रहे थे लेकिन नोटबंदी के फैसले के बाद पीएम मोदी ने पहली बार यूपी चुनावी सभा को संबोधित किया.

Advertisement
  • November 14, 2016 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. यूपी के हाजूपुर से आज पीएम मोदी ने चुनावी हुंकार भरी. वैसे तो बीजेपी नेता, यूपी में परिवर्तन यात्रा पहले से चला रहे थे लेकिन नोटबंदी के फैसले के बाद पीएम मोदी ने पहली बार यूपी चुनावी सभा को संबोधित किया.
 
परिवर्तन  रैली के इस मंच से मोदी ने यूपी में अपने विरोधियों को जमकर आड़े हाथों लिया. गाजीपुर पहुंचे पीएम मोदी ने आज कुछ विकास कार्यों का उद्घाटन किया. उन्होंने गाजीपुर से कोलकाता के बीच एक सीधी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. 
 
मोदी ने गाजीपुर और मऊ को जोड़ने वाले ताड़ीघाट रेलवे पुल का शिलान्यास भी किया. इसके बाद पीएम ने विरोधियों पर चुन-चुनकर निशाना साधा.
 
पीएम ने बिना नाम लिए मायावती और पिछली कांग्रेस सरकारों को कालेधन और भ्रष्टाचार के मसले पर जमकर खरी-खोटी सुनाई. गाजीपुर में पीएम के बयान पर सभी विपक्षी पार्टियां खासा नाराज हैं, लेकिन बीएसपी सुप्रीमो मायावती के तेवर कुछ ज्यादा ही तल्ख हैं.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement