नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी में मचे घमासान को लेकर आज पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. लेकिन इस प्रेस कॉन्प्रेंस से जवाब तो नहीं के बराबर मिले, उल्टे कई सवाल और खड़े हो गए.
सबसे पहले तो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से अखिलेश नदारद रहे, जबकि आज सुबह से मुलायम के आवास पर शिवपाल और अखिलेश के बीच कई दौर की बैठकें चली थीं. दूसरा ये कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद एसपी दफ्तर के बाहर अखिलेश समर्थकों ने हंगामा खड़ा कर दिया, यानि समर्थकों के बीच उनके नेता का संदेश साफ था और तीसरा ये कि मुलायम ने साफ कहा कि बर्खास्त मंत्रियों को वापस लेने का फैसला मुख्यमंत्री ही करेंगे.
तो क्या ये माना जाए कि इस ऐलान के जरिए मुलायम ने बतौर सीएम अखिलेश का कद बढ़ा दिया, या फिर इसके कुछ और मायने हैं. बड़ा सवाल ये भी है कि अखिलेश अब क्या करेंगे, चाचा से सुलह या पिता के सामने सरेंडर ?
(वीडियो में देखें पूरा शो)