रामपुर. कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस समय उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसके लिए राहुल पूरे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर खाट सभा कर रहे हैं. बुधवार को राहुल ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के चुनावी क्षेत्र रामपुर में खाट सभा की.
दो दिन पहले सीतापुर में जब राहुल की खाट सभा के दौरान उन पर जूता फेंका गया था तब आजम खान ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी. राहुल गांधी अपनी किसान यात्रा के जरिए, अपनी खाट पॉलिटिक्स के जरिए उत्तर प्रदेश में चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के लिए रामपुर बेहद ही खास रहा है. विधायक आजम खान साल 1980 से 95 तक और फिर 2002 से अब तक रामपुर के विधायक रहे हैं. रामपुर की कुल 60 फीसदी आबादी मुस्लिम है और साक्षरता दर 75 फीसदी से ज्यादा रही है.
इंडिया न्यूज की खास पेशकश किस्सा कुर्सी का में देखिए कि क्या राहुल गांधी का रोड शो रामपुर का चुनावी समीकरण बदल पाएगा ?