अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को हैं. इसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. ऐसे में इंडिया न्यूज की टीम भी अलग-अलग विधानसभाओं में जा कर जनता का मूड जानने की कोशिश कर रही है.
नई दिल्ली. अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को हैं. इसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. ऐसे में इंडिया न्यूज की टीम भी अलग-अलग विधानसभाओं में जा कर जनता का मूड जानने की कोशिश कर रही है.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
इस दौरान इंडिया न्यूज की टीम पहुंची लखनऊ. आसपास के क्षेत्रों की तुलना की जाए तो सब इससे ठीक है . लेकिन इस क्षेत्रों की रोड की स्थिती बहुत ही ज्यादा खराब है. हरदोई में कोई भी रोजगार नहीं है ज्यादा से ज्यादा लोग पलायन कर रहे हैं.
वहीं एक ओर जहां विधायक ने कहा कि ग्राम सभा में 600 शौचालयों का निर्माण हुआ है, वहीं लोगों ने कहा कि मात्र 250 के करीब शौचालय बने हैं. वे भी केवल नाम के हैं, काम के नहीं. जनता ने बताया कि कैशा-बेरहड़ मुख्य सड़क 15 सालों से टूटी है, लेकिन विधायक जी का ध्यान क्षेत्र के विकास पर नहीं, अपने विकास पर है.