नई दिल्ली: चीन तो वैसे भी नकली समानों के लिए बदनाम है. अब तक तो ये समानों को ही नकली बनाता था लेकिन अब जानवरों को भी नकली बनाने लगा है.
नई दिल्ली: चीन तो वैसे भी नकली समानों के लिए बदनाम है. अब तक तो ये समानों को ही नकली बनाता था लेकिन अब जानवरों को भी नकली बनाने लगा है. इन दिनों चीन के एक चिड़ियाघर का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग खूब मजाक बना रहे हैं. इस वीडियो में हुए फर्जीवाड़े की बात ये देश खुद ही बया कर रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर चीन ने इस बार क्या किया है.
वायरल वीडियो में चीन के एक चिड़ियाघर को दिखाया गया है, जिसमें चिड़ियाघर प्रशासन ने कुत्तों को इस तरह से पेंट कर दिया है कि वह दिखने में पांडा की तरह लग रहे है. इस चिड़ियाघर में जब लोग घूमने के लिए आएं तो उन्हें तुरंत पता चल गया कि ये जानवर पांडा नहीं बल्कि कोई और जानवर है. जैसे ही लोगों को पता चला तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. इस फर्जीवाड़ा से अब चीन की थू-थू हो रही है.
September 15, 2024. Shanwei, Guangdong, China
"Panda dog" appears in Shanwei Cute Pet Paradise. The person in charge: "We are a pet park for exotic animals. "Panda dog" is a dyed Chow Chow, and we want to make it a feature of the park."#boycottanimalperfmances #animalcruelty pic.twitter.com/o33l0aneFk
— We Are Not Food (@WeAreNotFood) September 18, 2024
इस ममाले को लेकर चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि हमारे पास दो मोटे कुत्ते थे, जिनको हमने पेंट करके उन्हें पांडा जैसा बना दिया था. यह हमने सिर्फ इसलिए किया ताकी पांडा को देखने के लिए लोग आएं. हालांकि जू प्रशासन ने विजिटर्स के साथ हुए फर्जीवाड़े की गलती को मान लिया है. आपको बता दें कि जिस जू के कारण चीन की फजीहत हो रही है, वो चीन के दक्षिण गुआंगडोंग में स्थित है.
पहले अंकल, फिर पति, बनी दो बच्चों की मां, जानें इस एक्ट्रेस की दिलचस्प कहानी