नई दिल्ली: जोमैटो के ओनर और सीईओ दीपिंदर गोयल हाल ही में खूब चर्चा बटोर रहे है. बता दें दीपिंदर गोयल अपनी पत्नी के साथ खुद खाना डिलीवर करने लोगों के घर पहुंचे है। इसके बाद सोशल पर दोनों वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दीपिंदर अपनी पत्नी के साथ जोमैटो के लाल रंग के डिलीवरी बैग के साथ खाना पहुंचाते नजर आ रहे हैं। बता दें यह कदम उन्होंने अपनी कंपनी के कर्मचारियों और डिलीवरी पार्टनर्स की मेहनत को समझने और उनके समर्थन जताने के लिए उठाया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिंदर गोयल और उनकी पत्नी एक ग्राहक के घर पहुंचाते हुए दिख रहे हैं। दीपिंदर ने खुद बैग से खाना निकाला और ग्राहक को सौंपा। इस दौरान दोनों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ काम किया, जैसे कि वे रोजाना इस काम को को करते हों। वहीं जोमाटो के ओनर और उनकी पत्नी को डिलीवरी करते हुए देखा ग्राहकों के लिए भी आम बात नहीं थी.
वहीं इस वीडियो के वायरल होते ही लोग दीपिंदर के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे जोमैटो के कर्मचारियों के प्रति सम्मान और समर्थन का प्रतीक माना है। वहीं कुछ लोगों ने इसे एक ऐसी पहल बताया है, जिससे लोग प्रेरित होंगे। इतना ही नहीं दीपिंदर के इस कदम ने यह भी साफ कर दिया है कि काम का कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। इस वीडियो ने दीपिंदर को एक ऐसे लीडर के रूप में प्रस्तुत किया है, जो खुद अपने कर्मचारियों की तरह जमीन पर काम करने से पीछे नहीं हटते।
इस वीडियो के साथ जोमैटो के संस्थापक ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि कंपनी की सफलता में हर एक डिलीवरी पार्टनर की भूमिका अहम है और वह उनके काम को पूरी तरह समझते और सराहते हैं। वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: क्लास टीचर ने कर दी क्रूरता की सारी हदें पार, स्टूडेंट बोला-सर प्लीज मत करो
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।…