नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग आज-कल किसी भी हद तक चले जाते हैं। लोग इस बात को भूल जाते हैं कि सोशल मीडिया के बाहर भी उनकी एक साधारण जिंदगी है। ऐसे वीडियो देख के कभी-कभी लोगों को गु्स्सा उन लोगों पर फूट जाता है। कुछ लोग इस तरह के वीडियो की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस बार भी वायरल हो रहा है जिसको देख कर शायद आप भी अपने गुस्से को काबू में न रख पाएं। दरअसल वायरल हुए वीडियो में एक यूट्यूबर ने अपनी दो साल की बेटी को कार के अंदर कर दिया और वीडियो बनाने लगा।
वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भरी गर्मी में एक जापानी कपल अपनी दो साल की मासूम बेटी नानोका को टोयोटा कार की पिछली सीट पर बिठा देते हैं, इसके बाद वह वहां अपनी सबसे छोटी बेटी को भी बिठाने की तैयारी कर रहे होते हैं कि इतने में नानोका गलती से खुद को कार के अंदर लॉक कर देती है। इस बीच बच्ची कार के अंदर रोती रही, चिल्लाती रही,परंतु उसके माता-पिता को इस बात से कोई फर्क हीं पड़ा। उसकी मदद करने के बजाय कपल गाड़ी के बाहर चुपचाप खड़े होकर बच्ची के रोने का वीडियो बनाते रहे। जानकारी के मुताबिक कपल ने मई महीने के अंत में इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। इस वीडियो के कैप्शन कपल ने लिखा है कि “मेरी 2 साल की बेटी चमकती धूप में कार में बंद थी”।
इस वीडियो को जिस भी शख्स ने देखा उसी ने कपल की इस हरकत की गंभीरता से निंदा की है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बच्ची कार के अंदर बुरी तरह से पसीने से तर-बतर हो गई गई थी। इतना ही नहीं वह कार के अंदर बुरी तरह से रो रही थी, परंतु उसके पिता को उसकी ऐसी हालत देख कर भी कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा था। जापान के यूट्यूबर का ये वीडियो देखने के बाद लोग इस कपल पर भड़क गए और भला-बुरा सुनाने लगे। जानकारी के मुताबिक कुल आधे घंटे तक बच्ची का वीडियो बनाने के बाद शख्स ने किसी को कार का तोड़ने के लिए फोन किया। इसके बाद किसी ने आकर कार का ताला तोड़कर कार का दरवाजा खोला और बच्ची को कार से बाहर निकाला। इतना ही नहीं यूट्यूबर ने इस शर्मनाक हरकत के वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड भी कर दिया। परंतु इस वीडियो के अपलोड होने पर लोगों ने उसकी आलोचना शुरू कर दी, जिसके बाद शख्स को इस वीडियो को हटाना पड़ा।
Also Read…
Video: चाहे जान चली जाए लेकिन डांस नहीं रुकना चाहिए, चलती बाइक पर प्रैक्टिस करती लड़की
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…