Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • वायरल होने के लिए गंगा नदी में युवा बना रहे थे अश्लील कंटेंट, पुलिस ने लिया एक्शन

वायरल होने के लिए गंगा नदी में युवा बना रहे थे अश्लील कंटेंट, पुलिस ने लिया एक्शन

उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने के लिए मॉनिटरिंग टीम सक्रिय है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक-युवतियां हरिद्वार के गंगनहर के पास एक-दूसरे को धक्का देकर जान जोखिम में डाल रहे हैं और अश्लील वीडियो बना रहे हैं।

Advertisement
वायरल होने के लिए गंगा नदी में युवा बना रहे थे अश्लील कंटेंट, पुलिस ने लिया एक्शन
  • December 17, 2024 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

देहरादून: सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स और व्यूज पाने की होड़ में युवा खतरनाक स्टंट और अश्लील कंटेंट बनाकर वायरल होने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने के लिए मॉनिटरिंग टीम सक्रिय है। इसी कड़ी में हरिद्वार की कलियर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवतियों और तीन युवकों सहित कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जो कि अश्लील कंटेंट बन आ रहे थे.

बना रहे थे अश्लील वीडियो

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक-युवतियां हरिद्वार के गंगनहर के पास एक-दूसरे को धक्का देकर जान जोखिम में डाल रहे हैं और अश्लील वीडियो बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 506/24 के तहत धारा 292 और 296 बीएनएस में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट कर 528K से ज्यादा फॉलोअर्स जुटा चुके थे।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ज्यादा लाइक्स और फॉलोअर्स पाने के चक्कर में अश्लीलता फैलाने वाले वीडियो बनाते थे। हालांकि, पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी माफी मांगने लगे, लेकिन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

रायपुर में स्टंटबाजी

इसी तरह का मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर में सामने आया। नवा रायपुर की सड़कों पर स्टंट करते दो बाइकर्स का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। बता दें बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों में भनपुरी बंजारी नगर निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद जाहिद और मंदिर हसौद निवासी राजेश वर्मा शामिल हैं। ये दोनों हाई-स्पीड बाइक पर एक पहिए पर स्टंट कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि वीडियो पुलिस तक पहुंचने के बाद बाइक के मालिक की जानकारी जुटाई गई और आरोपियों को हिरासत में लिया गया। दोनों मामलों में पुलिस ने युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने और ऐसा कोई भी काम न करने की सख्त चेतावनी दी है, जिससे सार्वजनिक सुरक्षा और मर्यादा को ठेस पहुंचे।

ये भी पढ़ें:  भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की हुई मौत, 10 घायल

Advertisement