नई दिल्ली: शादी के दौरान अक्सर लोग हर खास पल को कैद करने के लिए वीडियो बनाते हैं, जिन्हें बाद में सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है और कई बार ये वीडियो वायरल भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.यह वीडियो मेरठ-दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक रिसॉर्ट का बताया जा रहा है, जिसमें दहेज के नाम पर 2.5 करोड़ रुपये नकद दिए जाने की बात कही जा रही है।
सोशल मीडिया पर एक शाही शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे नरेंद्र प्रताप नाम के यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. यह वीडियो मेरठ का बताया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि इस हाई प्रोफाइल शादी में दूल्हे को 2.56 करोड़ रुपये दिए गए. इसके अलावा अन्य लोगों को भी 11-11 लाख रुपये दिए जाने की बात सामने आई है। कहा जा रहा है कि दूल्हे को 2.56 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके साथ ही जूता चोरी के लिए 11 लाख रुपये और मस्जिद के लिए 8 लाख रुपये का दान दिया गया. और 11 लाख निकाह पढ़ाए भी गए हैं.
वहीं इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और यही कारण है कि यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘इस दूल्हे में ऐसा क्या है जो लोग इतने पैसे खर्च कर रहे हैं?’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘क्या लोगों के पास इतने पैसे हैं?’ कुछ यूजर्स इसे कालेधन से जोड़कर भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ऊंट ने हाईवे की बाइक की सवारी, रेगिस्तान के जानवर का अदबुध नाजारा, देखें वीडियो…
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। यहां स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया…
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…