• होम
  • खबर जरा हटकर
  • तू लड़की है.. तो क्या मैं तुमसे कम हूं, क्लास रूम में साड़ी पहने लड़के ने मचाया धूम

तू लड़की है.. तो क्या मैं तुमसे कम हूं, क्लास रूम में साड़ी पहने लड़के ने मचाया धूम

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया...का नारा आपने तो जरूर सुना होगा, जहां प्रतिभाओं की खान है. हालांकि यहां के टैलेंट पर कई बार निगाहें नहीं पड़तीं, लेकिन इंटरनेट के जमाने ने इस मुश्किल को आसान कर दिया है.

boy dance
inkhbar News
  • September 8, 2024 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया…का नारा आपने तो जरूर सुना होगा, जहां प्रतिभाओं की खान है. हालांकि यहां के टैलेंट पर कई बार निगाहें नहीं पड़तीं, लेकिन इंटरनेट के जमाने ने इस मुश्किल को आसान कर दिया है. अब नेट वाले मोबाइल की बदौलत छिपे हुए टैलेंट भी सामने आ जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो छत्तीसगढ़ के एक स्कूल के किसी कल्चरल प्रोग्राम का है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

लड़के ने साड़ी पहनकर किया डांस

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर छत्तीसगढ़िया मिटन नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें एक छात्र साड़ी पहनकर स्थानीय लोक गीत पर डांस परफॉर्म करता दिख रहा है. वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि मोर दोस्त के छुपे हुए टेलेंट. इस कुछ ही सेकेंड के वीडियो में लड़के के डांस स्टेप्स और मूव्स सचमुच काफी अच्छे हैं.

लोगों का विचार

इस वीडियो को अब तक एक लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया है, जबकि कई लोगों ने इसे शेयर किया है. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपने विचार भी रखें हैं. इसमें ज्यादातर डांस कर रहे स्टूडेंट की जमकर तारीफ की गई है और कहा है कि यह जबरदस्त वीडियो है. वहीं कई यूजर्स ने लड़के के साड़ी पहनने को लेकर भी विचार रखें हैं और कहा है कि हम लड़का मन लड़की से कोनो कम नई हन.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक