Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बढ़ती गर्मी पर मौसम विभाग का येलो अलर्ट, जानिए कब जारी होता है ये अलर्ट?

बढ़ती गर्मी पर मौसम विभाग का येलो अलर्ट, जानिए कब जारी होता है ये अलर्ट?

नई दिल्ली।  मौसम विभाग ग्रीन, येलो, ऑरेंज और रेड कैटेगरी के तहत चेतावनियां जारी करता है. आपके मन ये सवाल जरूर उठता होगा कि आखिर इन रंगबिरंगी अलर्टों  का क्या मतलब होता है. आइए अब आपको इन कैटेगरी के बारे में विस्तार से बताते हैं. हरे रंग का मतलब है कि आपको कुछ अतिरिक्त करने […]

Advertisement
Weather yellow alert
  • April 28, 2022 8:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली।  मौसम विभाग ग्रीन, येलो, ऑरेंज और रेड कैटेगरी के तहत चेतावनियां जारी करता है. आपके मन ये सवाल जरूर उठता होगा कि आखिर इन रंगबिरंगी अलर्टों  का क्या मतलब होता है. आइए अब आपको इन कैटेगरी के बारे में विस्तार से बताते हैं. हरे रंग का मतलब है कि आपको कुछ अतिरिक्त करने की आवश्यकता नहीं है. येलो अलर्ट में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. ऑरेंज अलर्ट खतरे से निपटने के लिए तैयार रहने को कहता है, जबकि रेड अलर्ट का मतलब है कि तत्काल बचाव कदम उठाने की जरूरत है.

दिल्ली को जारी किया येलो अलर्ट

फिलहाल दिल्लीवासियों के लिए अभी राहत के कोई संकेत नहीं हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राजधानी में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए दिल्लीवासियों को भी वेब के कारण घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.

मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में घर से बाहर निकलना काफी मुश्किल होगा. अगर घर से बाहर निकलना बहुत जरूरी है तो पूरा ध्यान रखें.
मौसम विभाग ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली के कुछ इलाकों में गुरुवार तक लू चलने की स्थिति बन सकती है. मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अगले कुछ दिनों में यह 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.वहीं दिल्ली में अप्रैल का उच्चतम तापमान 1941 में 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement