नई दिल्ली: मशहूर होने के लिए लोग क्या-क्या कर रहे हैं. अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. केवल इसलिए की कुछ लाइक कंमेट्स मिल जाए या वो वायरल हो जाए. वायरल होने के लिए कुछ भी किया जा रहा हैं. इसी चक्कर में लोग कई बार कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो उनकी ज़िंदगी को खतरे में डाल देता है. एक लड़के ने ऐसा ही कुछ किया, जिसके बाद वो लगभग मरते-मरते ही बचा. स्टंट के करने के चक्कर में उसके साथ जो होता है, वो देखकर आपको घबराहट भी होगी और हंसी भी आएगी.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का नदी के किनारे के कीचड़ में स्टंट का वीडियो बना रहा था. ये लड़का हाथों के जरिए फ्लिप मारने की कोशिश कर रहा है. इसी दौरान उसका सिर जमीन में मौजूद कीचड़ में धंस जाता है. वो कीचड़ में छटपटाने लगता है और ऐसा लगता है कि वो इसमें कामयाब नहीं हो पाएगा और उसकी जान चली जाएगी. लेकिन गनीमत रही कि काफी हाथ-पांव मारने के बाद वो अपना सिर बाहर निकाल पाया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @TheJatKshatriya नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे 4 लाख 45 हज़ार लोग देख चुके हैं. कई यूज़र्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं. एक अन्य यूज़र ने लिखा कि ऐसे लोगों को अपनी ज़िंदगी से प्यार नहीं होता. वहीं एक यूजर ने लिखा- कहीं रील बनाने के लिए ही ये ड्रामा तो नहीं है?
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि सभी लोगों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड फैलने की वजह…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…