Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • वाह भाई वाह! शेरनी के साथ शख्स ने किया ऐसा काम, जिसको करने में हर किसी को कांप जाएगा कलेजा

वाह भाई वाह! शेरनी के साथ शख्स ने किया ऐसा काम, जिसको करने में हर किसी को कांप जाएगा कलेजा

नई दिल्ली: एक पाकिस्तानी शख्स की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है क्योंकि उसने एक खतरनाक वीडियो बनाकर पोस्ट किया है

Advertisement
Lioness video viral
  • September 6, 2024 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: एक पाकिस्तानी शख्स की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है क्योंकि उसने एक खतरनाक वीडियो बनाकर पोस्ट किया है, जिसमें वह एक विशाल शेरनी को गले लगाते हुए दिखाई दे रहा है. इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है लेकिन ये सच है, इसी बीच वायरल हो रहे वीडियो में आप इस शख्स को शेरनी के गले लगते देख सकते हैं.

कंटेंट क्रिएटर

मियां साकिब, जो एक कंटेंट क्रिएटर के रूप में जाना जाता हैं, वो अक्सर जंगली जानवरों के साथ वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं जिन्हें वो अपने फार्महाउस पर पाला है. इस वीडियो में मियां साकिब, शेरनी को सहलाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जब शेरनी अपने पिछले पैरों पर खड़ी हो गई तो साकिब ने उसे गले लगा लिया. इस दौरान साकिब ने शेरनी का चेहरा पकड़ रखा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mian Saqib (@miansaqib363)

पशु दुर्व्यवहार के लिए की जा रही है निंदा

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर कई लोगों को नाराज कर दिया है. वहीं मियां साकिब की पशु दुर्व्यवहार के लिए निंदा की जा रही है. इसको लेकर कई अन्य लोगों ने चेतावनी दी कि ये वीडियो उनका आखिरी वीडियो हो सकता है और ऐसे खतरनाक स्टंट के लिए मियां साकिब की आलोचना की है. आपको बता दें कि मियां साकिब, जिनके इंस्टाग्राम पर 600k से अधिक फॉलोअर्स हैं, वो अक्सर शेर वाले ऐसे ही वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Advertisement