Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अजब गजब : कुल 30 लोगों की आबादी के साथ ये है दुनिया का सबसे छोटा देश

अजब गजब : कुल 30 लोगों की आबादी के साथ ये है दुनिया का सबसे छोटा देश

नई दिल्ली : आपने कई ऐसे देश देखे होंगे जो अपनी आबादी के लिए जाने जाते हैं. जनसंख्या उन कुछ कारकों में से एक है जो किसी देश के लिए ये निर्धारित करती है कि उसमें रहने वाले लोगों के विकास का स्तर क्या होगा. आज हम आपको दुनिया के सबसे छोटे और कम आबादी […]

Advertisement
अजब गजब : कुल 30 लोगों की आबादी के साथ ये है दुनिया का सबसे छोटा देश
  • July 12, 2022 9:38 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आपने कई ऐसे देश देखे होंगे जो अपनी आबादी के लिए जाने जाते हैं. जनसंख्या उन कुछ कारकों में से एक है जो किसी देश के लिए ये निर्धारित करती है कि उसमें रहने वाले लोगों के विकास का स्तर क्या होगा. आज हम आपको दुनिया के सबसे छोटे और कम आबादी वाले देश के बारे में बताने वाले हैं जिसमें महज 30 लोग रहते हैं. जी हां! आपने बिल्कुल सही पढ़ा. ये आबादी किसी कक्षा में बैठने वाले छात्रों से भी कम है. आइये बताते हैं और भी कई रोचक तथ्य इस देश के बारे में.

माइक्रो देश है ‘रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया’

हाल ही में दुनिया में वर्ल्‍ड पॉपु‍लेशन डे मनाया गया. जहां इस मौके पर UN ने अपनी पॉपुलेशन रिपोर्ट में बताया कि दुनिया की आबादी 8 बिलियन के करीब पहुंचने वाली है. रिपोर्ट में इस बात का अनुमान भी लगाया गया है कि अगले वर्ष यानी 2023 तक भारत आबादी के मामले में चीन को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जाएगा. अब आप ये बात तो जानते हैं कि दुनिया की सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश कौन सा है अब आपको बताते हैं ऐसा देश जिसकी आबादी कुल 30 हुई है. हालांकि ये पहला देश नहीं है जो कम जनसंख्‍या से जूझ रहा है. बुल्‍गारिया, लिथुआनिया समेत कई देश पॉपुलेशन डिक्‍लाइन की समस्या का सामना कर रहे हैं. बहरहाल इस मामले में सबसे पीछे जो देश है वो है, ‘रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया’.

30 लोग और 4 कुत्तों वाला देश

‘रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया’ एक माइक्रो देश है. बता दें, माइक्रो देश वो देश कहलाते हैं जो बहुत छोटे होते हैं जिन्हें UNO भी मान्यता नहीं देता. अमेरिका के नेवादा राज्य में स्थित ये देश विश्व में किसी भी राज्य की सीमाओं के भीतर अकेला एक संप्रभु देश है. इसे मोलोसिया गणराज्य के नाम से जाना जाता है. इस देश में वो सभी व्यवस्था हैं जिन्हें एक सामान्य देश में होना चाहिए. इस देश की मुद्रा वैलोरा है और राष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी है. हालांकि, यहां के नागरिक एस्पेरांतो और स्पेनिश में भी बातचीत करते हैं. चौंका देने वाली बात ये है कि देश की कुल जनसंख्‍या 30 व्‍यक्ति है. इसके अलावा 4 कुत्‍ते भी इस देश का भाग हैं साथ ही देश की कुल साक्षरता 75 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement