नई दिल्ली, दुनिया में सबसे ज़्यादा उम्र तक जीवित व्यक्तियों में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज़ करवाने वाली महिला की अब मृत्यु हो चुकी हैं. 119 साल की उम्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली महिला जापान की हैं. जिनका नाम केन तनाका है. जन्म का साल था अहम केन तनाका का […]
नई दिल्ली, दुनिया में सबसे ज़्यादा उम्र तक जीवित व्यक्तियों में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज़ करवाने वाली महिला की अब मृत्यु हो चुकी हैं. 119 साल की उम्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली महिला जापान की हैं. जिनका नाम केन तनाका है.
केन तनाका का जन्म 2 जनवरी 1903 को हुआ था. वह अबतक धरती पर सबसे अधिक दिनों तक जीवित रहने वाली महिला थीं. केन दक्षिण-पश्चिमी जापान स्थित फुकुओका क्षेत्र में रहती थी. बता दे, जिस साल केन का जन्म हुआ यानि 1903 ये वही साल था जब राइट बंधुओं ने पहली बार प्लेन से उड़ान भरी थी. इसके अलावा महिलाओं के लिए भी ये दिन काफी ख़ास है. क्योंकि इसी दिन मैरी क्यूरी नोबेल पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला बनीं थीं.
दुनिया में सबसे अधिक उम्र की महिला होने के बावजूद केन तनाका काफी बुद्धिमान भी थीं. उनका स्वास्थ्य जब ठीक होता तो वह कई तरह के गेम्स भी खेलती थी. उनको अधिकांश शांत ही देखा गया. तनाका जापान में एक नर्सिंग होम में रहती थीं, यहां भी वह अपने दिमाग को कसरत में लगाए रखती थीं. जहां नर्सिंग होम में होने के बावजूद वह मैथ्स की समस्याओं को हल करती थीं. इसके अलावा वह एक अच्छी कुक यानि खाना बनाने वाली भी थीं. जवानी के दिनों में वह अपने जवानी के दिनों में जीविकोपार्जन के लिए नूडल्स, केक और जापानी डिश बनाया करती थीं. साल 1922 में हिंदेओ तनाका नाम के शख्स से उन्होंने शादी कर ली थी.
अपनी उम्र को लेकर केन तनाका ने साल 2019 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज़ करवाया. इस साल उनकी उम्र 116 वर्ष थी. गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दुनिया के सबसे उम्रदराज जीवित व्यक्ति के रूप में मान्यता दी थी. लेकिन अब ये रिकॉर्ड उनकी उम्र के साथ 119 वर्ष पर ही थम गया है. जहां उनके निधन की खबर को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड़्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि केन तनाका का 119 वर्ष की आयु में निधन हो गया . केन दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति थीं.”
गोरखनाथ मंदिर ने अन्य धार्मिक स्थलों के लिए पेश की मिसाल, कम की लाउडस्पीकर की आवाज