Advertisement

बिस्कुट खरीदने गई महिला, निकल गई 5 करोड़ की लॉटरी

नई दिल्ली : ‘किस्मत कभी भी पलट सकती है’ ऐसा आपने कई बार सुना होगा जहां कई लोग रातोंरात वायरल हो जाते हैं नहीं तो अमीर. कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब एक महिला खरीदने के लिए तो बिस्कुट गई थी लेकिन उसे करीब 6 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई. पलट गई किस्मत […]

Advertisement
  • December 30, 2022 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ‘किस्मत कभी भी पलट सकती है’ ऐसा आपने कई बार सुना होगा जहां कई लोग रातोंरात वायरल हो जाते हैं नहीं तो अमीर. कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब एक महिला खरीदने के लिए तो बिस्कुट गई थी लेकिन उसे करीब 6 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई.

पलट गई किस्मत

ये पूरा मामला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में विल्‍सन का है जहां की निवासी एक महिला जिसका नाम डोना डेंटन को 6 करोड़ की लॉटरी लगी. महिला की इस लॉटरी के पीछे की कहानी भी शानदार है. दरअसल ये महिला घर से बिस्कुट का पैकेट खरीदने निकली थी. जहां महिला ने 800 रुपए खर्च करलॉटरी का टिकट खरीदा था. और उनकी किस्मत का नतीजा ये रहा कि उन्हें 5.78 करोड़ रुपए की जैकपॉट राशि मिल गई. टैक्स आदि काटकर उन्हें 4 करोड़ रुपए की राशि प्राप्‍त हुई.

बिस्कुट खरीदने गई महिला

महिला ने 23 सितंबर को फ्रेंमॉन्‍ट फूड मार्ट से ‘ट्रिपल 777 लॉटरी टिकट’ खरीदा. उनका कहना था कि वह असल में बिस्कुट खरीदने गई थीं, लेकिन महिला ने अचानक लॉटरी टिकट खरीदने का फैसला लिया. जब उसने लॉटरी टिकट को स्‍क्रैच किया तो महिला का पूरा जीवन पलट गया. वह इस टिकट से करीब 6 करोड़ रुपए की मालकिन बन गई. पहले तो डोना को अपनी किस्मत पर विश्वास ही नहीं हुआ फिर वह अपने घर और और अपने पति को पूरी बात बताई. उसके पति ने जब लॉटरी टिकट को डबल चेक किया तो डोना के जीत की पुष्टि हो गई. लॉटरी कंपनी से इसके बाद महिला से संपर्क किया और खुद के विजेता होने के बारे में बताया.

चर्च में देगी दान

दरअसल फ्रेमॉन्‍ट फूड मार्ट ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उन्‍होंने डोना को यह टिकट बेचा था.महिला का कहना है कि वह इस पैसा का इस्तेमाल जरूरी कामों में करेगी. उन्होंने कहा- ‘हम खुश हैं… इस इनामी राशि की वजह से क्रिसमस अच्‍छा हो गया है. यह ऊपर वाले का आशीर्वाद है.’ डोना ने आगे बताया कि जीती हुई राशि का कुछ हिस्‍सा स्‍थानीय चर्च को दान करेंगी.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement