नई दिल्ली : एक महिला ने बीते 40 सालों से अपने बालों को कटवाया नहीं है. जी हां! महिला अपने वालों को पिछले 40 सालों से बढ़ा रही है और बीते चार दशक में उसने एक बार भी बाल नहीं कटवाए हैं. ये महिला अपने ना वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज़ करवा चुकी है. आइए जानते […]
नई दिल्ली : एक महिला ने बीते 40 सालों से अपने बालों को कटवाया नहीं है. जी हां! महिला अपने वालों को पिछले 40 सालों से बढ़ा रही है और बीते चार दशक में उसने एक बार भी बाल नहीं कटवाए हैं. ये महिला अपने ना वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज़ करवा चुकी है. आइए जानते हैं कौन है ये महिला.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness book of world records) दुनिया के कई अनोखे लोगों से भरा हुआ है. इन्हीं में से एक है आशा मंडेला. आशा की खासियत है कि उन्होंने बीते 40 सालों से अपने बालों को नहीं कटवाया है. जी हां! चार दशक तक उन्होंने अपने बालों को बस बढ़ाया है. हाल ही में अपनी इस उपलब्धि को लेकर उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज़ करवाया है. जानकारी के मुताबिक, यह महिला अपने बालों को 40 साल से ऐसे ही रखती आई है.
60 वर्षीय आशा मंडेला (Asha Mandela) फ्लोरिडा के क्लेरमोंट की रहने वाली हैं. अपने नए रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, ” मैं अपने बालों को शाही मुकुट मानती हूं.” गिनीज वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, साल 2009 में उन्होंने सबसे लंबे ड्रेडलॉक बालों का रिकॉर्ड बनाया था. बालों के ड्रेडलॉक को लॉक्स या ड्रेड के रूप में जाना जाता है. इसमें बाल रस्सी की तरह बांध दिए जाते हैं जो लंबे समय तक नहीं खोले जाते. उन्होंने बताया कि त्रिनिदाद और टोबैगो द्वीप से अमेरिका के न्यूयॉर्क जाने के बाद उन्होंने अपने बालों को ना कटवाने का फैसला लिया. आशा ने करीब 40 साल पहले अपने बालों को बढ़ाना शुरू किया था.
बता दें, उनके बालों की लंबाई भी कुछ आम नहीं है. उनके बालों की लंबाई की बात करें तो 11 नवंबर 2009 को आशा मंडेला के बालों की लंबाई 5.96 मीटर यानी 19 फीट 6.5 इंच थी. आज के समय में उनके बालों की लंबाई 33.5 मीटर यानी 110 फीट है. ख़ास बात ये है कि वह अभी भी एकदम सामान्य जीवन जीती हैं. बाहर जाते समय वह अपनी पीठ पर एक बैग लटका लेती हैं जिसमें वह अपने बालों का बोझ उठाती हैं.
IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार